कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां (Uttar Pradesh Schools Closed) बढ़ गई। राज्य सरकार (Uttar Pradesh Government) ने एक हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में अब 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला कर लिया है। सरकार के इस फैसले की जानकारी सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Navneet Sehgal) ने दी।
पहले कोरोना के चलते स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बंद थे। कोरोना के बढ़ते हुए केस की वजह से अभी कुछ और समय के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था। वहीं 16 जनवरी को रविवार के कारण छुट्टी थी। रविवार को राज्य सरकार ने आगे भी 23 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया। वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी। क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी।
कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज में छुट्टी एक हफ्ता और बढ़ा दी। इसके बाद अगले हफ्ते स्कूलों को खोलने पर पहले समीक्षा बैठक होगी। फिर ही उस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
वहीं बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के चलते ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, नेशनल पीजी कॉलेज, भाषा विश्वविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज की परीक्षाएं टाल दी गई। अब तक इसके लिए कोई रिशेड्यूल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया। इसके अलावा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को ऑनलाइन पर भी मंथन किया जा रहा है। AKTU के नवनियुक्त कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।