10 फरवरी गुरुवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने को सीए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2021 में सीए फाइनल परीक्षा और सीए फाउंडेशन परीक्षा में जिन छात्राओं ने एग्जाम दिया था वो अब ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाना होगा। यहां से आप अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
ईमेल के जरिए भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। हां,लेकिन इसके लिए आपने संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन किया हो। बता दें कि फाउंडेशन ने 13, 15, 17 और 19 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की थी। जबकि पुराने और नए दोनों कोर्सेज के लिए अंतिम परीक्षा 5 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। देशभर के 190 से ज्यादा जिलों में परीक्षा का आयोजन हुआ था।
रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप होम पेज पर जाकर वहां दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और पिन नंबर डालकर सबमिट करें। यहां आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। आप चाहे तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए ICAI CA 2022 परीक्षा 14 से 30 मई तक आयोजित होगी। मई में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 21 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी डेट 13 मार्च 2022 होगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा।