सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक रिक्त पदों की कुल संख्या 2504 है।
UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों में अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 1042, अनुसूचित जाति के लिए 526 पद, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 44 पद, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 681 और EWS कैंडिडेट के लिए आरक्षित पदों की कुल संख्या 211 है।
UP PET 2021 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अनुदेशक के पदों के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें 35,400 से 1,12,400 रुपए वेतन दिया जाएगा।
अनुदेशक के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अनुदेशक के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा, जहां से वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।