सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) रिजल्ट का इंतेजार आज खत्म हो जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 15 फरवरी मंगलवार को CTET 2021के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CTET 2021 परीक्षा 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन हुआ था। पूरे देश में कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) मोड में एग्जाम आयोजित किया गया था। एग्जाम की ऑफिशियल आंसर-की एक फरवरी 2022 को जारी कर दी गई थी। वहीं इस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट…
– रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ctet की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
– जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, तो इस वेबसाइट के होमपेज पर ही ‘CTET December Result 2021-21’ का लिंक एक्टिव हो जाएगा। उस पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉग इन करना होगा।
– यहां आपका CTET का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट चेक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या चाहे तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
CTET में दो पेपर का आयोजन किया जाता है। पहले में वो कैंडिडेट्स एग्जाम देते हैं, जो पहली क्लास से लेकर पांचवीं तक को पढ़ाना चाहते हैं। वहीं पेपर 2 उन कैंडिडेट्स को पास करना होता है, जो कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक को पढ़ाने चाहते हैं। दोनों ही पेपर्स में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनके 150 अंक होते हैं।
कैंडिडेट्स को सफल घोषित किए जाने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी यानि 90 अंक लाने होंगे। वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे।
CTET की मार्कशीट और सफल कैंडिडेट्स सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में Digilocker अकाउंट में जारी करेगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से Signed होंगे और IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे। मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा।
मोबाइल ऐप के इस्तेमाल कर QR कोड को स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है। CTET एग्जाम में उपस्थित हुए सभी कैंडिडेट्स के डिजिलॉकर अकाउंट बना जाएंगे। उम्मीदवारों को इन अकाउंट क्रेडेंशियल को CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर दिए जाएंगे। अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए कैडिडेंट्स डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।