काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार 7 फरवरी को ICSE और ISC के पहले सेमेस्टर के एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें 99 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं। जिन स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करना है, वो काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। CISCE ने 10वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर, 2021 तक हुई थीं, तो वहीं 12वीं की 22 नवंबर से 20 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थीं।
आज जारी हुआ रिजल्ट
10वीं और 12वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया गया। 10वीं की परीक्षा 40 अंकों के थे तो वहीं 12वीं के 80 अंकों के। काउंसिल ने इन एग्जाम को प्रारंभिक परीक्षा मानते हुए स्कूलों को आगे की पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद अब आगे दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम लेने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी होगा। परीक्षा का मेन मोटिव बच्चों का प्रारंभिक मूल्यांकन करना था। रिजल्ट को केंद्र में रखकर बच्चे आगे की तैयारी कर सकेंगे। रिजल्ट में किसी को भी टॉपर घोषित नहीं किया गया। फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही टॉपर लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा।
2. यहां आपको होम पेज पर ICSE/ISC Sem 1 Results 2021-22 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. यहां 10वीं या 12वीं के छात्रों को जो जानकारी मांगी जाए, वो डालनी होगी।
4. लॉग इन करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS से चेक करें रिजल्ट
अगर आप मोबाइल पर SMS के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ICSE के साथ अपना 7 अंको का यूनिक आईडी टाइप करना होगा और फिर इसे 09248082883 पर भेजना होगा। ऐसे ही ISC के परीक्षार्थियों ISC के साथ अपना 7 अंकों का यूनिक आईडी टाइप कर इसे 09248082883 पर भेजना होगा। इससे आपका रिजल्ट आ जाएगा।
री-चेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई
अगर कोई छात्र अपन रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो वो री-चेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकता है। इसके लिए 1 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। सीधे काउंसिल की वेबसाइट www.cisce.org के जरिए रीचेक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल के प्रमुख द्वारा करियर पोर्टल के माध्यम से परिणामों की री-चेकिंग के लिए आवेदन करने का प्रावधान भी उपलब्ध होगा।
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को एक कंप्यूटर जनरेटेड मार्कशीट जारी की जाएगी। मार्कशीट में सिर्फ हर विषय में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों या सेमेस्टर 1 परीक्षा के स्कोर की जानकारी होगी। ओवरऑल रिजल्ट यानी पास सर्टिफिकेट अवार्ड सेमेस्टर 2 परीक्षा पूरी होने के बाद ही दी जाएगी। पास, फेल या फिर कम्पार्टमेंट की जानकारी भी फाइनल रिजल्ट में ही दी जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते CISCE ने पिछले साल बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने के बाद शैक्षणिक सत्र को दो टर्म में विभाजित किया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी सत्र को दो चरणों में विभाजित किया था। CBSE ने भी पहले टर्म की परीक्षाएं ली हैं, लेकिन रिजल्ट अब तक नहीं आया। पहले जनवरी के लास्ट में बोर्ड के द्वारा रिजल्ट घोषित करने की संभावनाएं थीं। वहीं अब माना जा रहा है कि बोर्ड फरवरी में रिजल्ट जारी करेगा। दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी।