Fire incident : आजकल के समय में किसी न किसी मकान-दुकान, दफ्तर या अन्य जगहों पर आग लगने की खबर मिल ही जाती है. जब भी कही आग लगने की घटना होती है तो सबसे पहले फायर ब्रिगेड यानी अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) को बुलाया जाता है क्योंकि फायर ब्रिगेड ही हैं. जो आग को जल्दी से बुझा सकती है और जान-माल के नुकसान से काफी हद तक कम सकती है. फायर ब्रिगेड की गाडी जितनी जल्दी पहुंचेगी, नुकसान उतना ही कम होगा लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमे इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आग लगने पर फायर ब्रिगेड यानी अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) को कैसे सूचना दें. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आग लगने पर जल्दी से जल्दी कैसे फायर ब्रिगेड को बुलाया जाए.
Also Read- सफेद, पीला, नीला और लाल….भारत में रंग बिरंगे नंबर प्लेट्स की कहानी…
आग लगने की घटना पर 101 नंबर पर करें फोन
जिस तरह से कोई घटना होने पर पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर डायल किया जाता है तो वहीं फायर बिग्रेड की मदद लेने के लिए 101 पर फोन करना होता है. आग की घटना होने पर 101 नंबर पर कॉल करने से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाती है. वहीं सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक आपातकालीन नंबर’ (One nation One Emergency Number) 112 लॉन्च किया है. आप देश के किसी भी हिस्से में रहते हों, इस नंबर पर डायल करने से आपातकालीन स्थिति में पुलिस, फायर ब्रिगेड या मेडिकल जैसी हर तरीके की मदद मिलेगी.
इस नंबर पर भी मांग सकते हैं मांग सकते हैं मदद
इस 112 नंबर से शुरू यह सेवा 24×7 यानी सातों दिन, चौबीसों घंटे काम करेगी. आपातकालीन नंबर 112 के जरिए आप ऑन द स्पॉट पा फायर ब्रिगेड, मेडिकल और पुलिस की सहायता सकते है. वहीं आप जिस राज्य में हैं वहां की भाषा में इस नंबर पर बात कर सकते हैं साथ ही नंबर पर आप हिंदी या अंग्रेजी में मदद मांग सकते हैं. बता दें, यह 112 यूनिवर्सल आपातकालीन नंबर है, जो इमरजेंसी के समय देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोग कॉल कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं. सहायता प्राप्त की जा सकती है. आप अपने मोबाइल नंबर या फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस यूनिवर्सल इमरजेंसी नंबर पर मुफ्त कॉल किया जा सकता है.
ऐसे दें फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी
आग लगने पर तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा। आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें औउर बहुत ज़ोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को इस घटना के बारे में सूचित करें. वहीं अगर आग आपकी अपनी ईमारत में लगी है और आप उसमें फंसे नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और 101 नंबर पर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दें.
आगे लगाने पर करें ये काम
वहीं आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें, सिर्फ सीढ़ियों का ही प्रयोग करें. धुएं से घिरे होने पर अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें. अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो, तो दरवाज़े को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके. वहीं आग लगाने की स्थिति में 101 पर कॉल करें और वहां से दूर हो जाएं.
Also read- Drink and Drive Laws in India: शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कितनी होगी सजा? कैसे बच सकते हैं?