गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में बिजली का इस्तेमाल बढ़ने से अक्सर हमें बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई लोग इस परेशानी से निजात पाने के लिए अपने घरों में इन्वर्टर बैटरी लगवाते हैं। ऐसे में इन्वर्टर बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लगने की घटनाएं भी सामने आती हैं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक इन्वर्टर बैटरी में विस्फोट होना एक गंभीर खतरा है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इन्वर्टर बैटरी का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं
और पढ़ें: क्या वाकई ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज होती है? जानिए शुगर और डायबिटीज के बीच क्या कनेक्शन है
दमकल विभाग ने बताई इन्वर्टर बैटरी ब्लास्ट की वजह
अग्निशमन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी एके शर्मा ने बताया कि लगातार इन्वर्टर का इस्तेमाल करते समय चार्जिंग फुल होने का संकेत देने वाली लाइट खराब हो जाती है। चार्जिंग के दौरान लाइट जलती रहती है। ऐसे में हम समझ जाते हैं कि चार्जिंग चल रही है। ऐसे में कई बार ओवरचार्जिंग के कारण इन्वर्टर की बैटरी ब्लास्ट हो जाती है। जिससे घर में आग भी लग सकती है।
वायरिंग
अगर आप अपने घर में इन्वर्टर लगवा रहे हैं तो वायरिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। कई बार हम पैसे बचाने के लिए सस्ते और घटिया क्वालिटी के तार लगवा लेते हैं। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। आपकी इस गलती की वजह से इन्वर्टर के ब्लास्ट होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको इन्वर्टर के लिए अच्छी क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
वाटर रीफिलिंग का भी रखें ध्यान
इन्वर्टर बैटरी में समय-समय पर पानी डालना ज़रूरी है। अगर इन्वर्टर बैटरी का पानी सूख जाए तो ख़तरा काफ़ी बढ़ सकता है। पानी सूखने पर बैटरी ख़राब हो सकती है। इससे बैटरी के ब्लास्ट होने की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है।
पानी के स्तर की करें जांच
हर इन्वर्टर बैटरी में पानी का स्तर हर कुछ महीनों में जांचना ज़रूरी होता है, जो इस्तेमाल के साथ कम होता रहता है। अगर इसका स्तर कम हो जाता है तो बैटरी खराब हो सकती है, उसमें आग भी लग सकती है और अगर उस पर ज़्यादा लोड पड़ जाए तो वह फट भी सकती है। ऐसे में समय-समय पर पानी का स्तर जांचते रहना चाहिए और जब भी ज़रूरत हो पानी भरते रहना चाहिए।
वेंटिलेशन का है अहम योगदान
इन्वर्टर को ऐसी जगह पर रखना ज़रूरी है जहाँ उसे पर्याप्त वेंटिलेशन मिले। जिससे बैटरी का तापमान नियंत्रित रहे। अगर आप अपने इन्वर्टर को ऐसी जगह पर रखते हैं जहाँ वेंटिलेशन नहीं है, तो इन्वर्टर गर्म होकर ब्लास्ट हो सकता है।
और पढ़ें:डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं 6 चीजें , खाते ही कंट्रोल से बाहर होगा शुगर लेवल