‘पतंजलि’ के कई प्रोडक्ट को लेकर अकसर विवाद होता रहा है और विवाद इस बात को लेकर है कि गलत चीजों की जानकारी देकर और गलत तरीके से प्रोडक्ट बनाकर बाबा रामदेव अपनी कंपनी ‘पतंजलि’ के सहारे चीजों को बेचते हैं पर इन विवादों के बीच ‘पतंजलि’ के प्रोडक्ट खूब बिकते हैं लेकिन इस प्सोत के जरिए हम आपको इस बात कि जानकारी देने जा रहे हैं कि ‘पतंजलि’ का एक प्रोडक्ट जो करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं वो ‘पतंजलि’ का प्रोडक्ट नहीं है और ये बात खुद ‘पतंजलि’ कंपनी ने कही है.
Also Read-चाणक्य नीति: इन 4 जगहों पर कभी न करें शर्म, अन्यथा बर्बाद हो जाएगी जिंदगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
‘पतंजलि’ कंपनी के जिस प्रोडक्ट को अपना कहने से मना कर दिया है वो प्रोडक्ट ‘दिव्य दंत मंजन’ (Divya Dant Manjan) है. दरअसल, ‘पतंजलि’ कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाली और एडवोकेट शाशा जैन ने पतंजलि के डेंटल केयर प्रोडक्ट में नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल पर कंपनी को लीगल नोटिस भेजा था. एडवोकेट शाशा जैन ने ‘पतंजलि’ पर आरोप लगाया था कि पतंजलि अपने ‘दिव्य दंत मंजन’ में ‘समुद्र फेन’ (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है.
पतंजलि को मिला था नोटिस
एडवोकेट शाशा जैन ने ‘दिव्य दंत मंजन’ और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स की फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह हमारे समुदाय और अन्य शाकाहारी समुदायों की भावनाओं को आहत करने वाला है क्योंकि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद इस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी वेजिटेरियन लेबल दिया गया है. इसी के साथ शाशा जैन ने कहा था कि दिव्य दंत मंजन में नॉन वेजिटेरियन इंग्रीडिएंट समुद्र फेन का उपयोग और इसकी वेजिटेरियन प्रोडक्ट के रूप में मार्केटिंग और सेलिंग, कंज्यूमर राइट्स और लेबलिंग अधिनियम का उल्लंघन है.
Received reply to the legal notice sent to Patanjali regarding the use of cuttle fish in 'Divya Dant Manjan'.
You all will be shocked to know that Patanjali disowned "Divya Dant Manjan" in its reply.
Reply👇👇 pic.twitter.com/Dqr8iayHYs
— Shasha Jain (@adv_shasha) May 24, 2023
वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वो सालों से पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करती आ रही हैं, लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगी. उन्होंने पतंजलि को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा था. वहीँ इसके बाद पतंजलि ने इस नोटिस का जवाब दिया है.
पतंजलि का नहीं है दिव्य दंत मंजन प्रोडक्ट
अपने ट्विटर अकाउंट पर पतंजलि के रिप्लाई की कॉपी शेयर की है. एडवोकेट शाशा जैन ने पतंजलि के रिप्लाई की कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा है – ‘दिव्य दंत मंजन’ में कटल फिश के प्रयोग को लेकर पतंजलि को भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब मिल गया है. कंपनी के वकील की तरफ से भेजे गए इस जवाब में लिखा गया है, ‘आपके द्वारा भेजा गया लीगल नोटिस पूरी तरह से भ्रमित करने वाला है. आपने अपने नोटिस में जिस उत्पाद (‘दिव्य दंत मंजन’) का जिक्र किया है उसे हमारे क्लाइंट (पतंजलि) द्वारा निर्मित नहीं किया जाता है.
Also Read- शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल.