क्या आप एक ऐसी पेट्रोल एसयूवी की तलाश में हैं जो आपके बजट में हो और अच्छी माइलेज भी दे, तो पढ़ते रहिए हमारा यह आर्टिकल। क्योंकि आज हम आपको भारत की उन 10 पेट्रोल एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 8 लाख से 20 लाख के बीच है। इन गाड़ियों में हर तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं जो आपके सफर को और भी आरामदायक बनाती हैं। आइए आपको जुलाई 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी की कीमत के साथ-साथ माइलेज के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की माइलेज 17.38 kmpl है। मारुति ब्रेज़ा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है और ब्रेज़ा के टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ब्रेज़ा 15 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ब्रेज़ा LXI बेस मॉडल है और मारुति ब्रेज़ा ZXI प्लस ऑटोमैटिक डुअल टोन टॉप मॉडल है।
किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ इंडिया की किफायती एसयूवी सोनेट की माइलेज 18.4 kmpl तक है। 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट की कीमत 7.99 – 15.77 लाख रुपये के बीच है। यह 31 वेरिएंट में उपलब्ध है और 998 से 1493 सीसी इंजन विकल्पों के साथ 3 गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है: मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक।
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स की एसयूवी नेक्सॉन की माइलेज 17.44 किलोमीटर प्रति लीटर है। टाटा नेक्सन, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 8.00 – 15.80 लाख रुपये के बीच है। यह 101 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 1199 से 1497 सीसी तक के इंजन विकल्प और 2 ट्रांसमिशन का विकल्प है: मैनुअल और ऑटोमैटिक। नेक्सन की NCAP रेटिंग 5 है और यह 6 एयरबैग के साथ आती है।
हुंडई एक्सटर (Hyundai Xter)
हुंडई एक्सटर, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 6.13 – 10.43 लाख रुपये के बीच है। यह 1197 सीसी इंजन और 2 ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ 25 वेरिएंट में उपलब्ध है। हुंडई मोटर की सबसे सस्ती एसयूवी एक्सटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 19.4 kmpl तक है।
टाटा पंच (Tata Punch)
देश की नंबर 1 कार टाटा पंच एक स्मॉल एसयूवी है। पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl तक है। 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की कीमत 6.13 से 10.20 लाख रुपये के बीच है। यह 1199 सीसी इंजन और 2 ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ 26 वेरिएंट में उपलब्ध है: मैनुअल और ऑटोमैटिक।