लॉकडाउन में सबसे ज्यादा कमाने वाले उद्योगपति का नाम जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा कमाने वाले उद्योगपति का नाम जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हर व्यक्ति को किसी ना किसी रूप से प्रभावित किया है. भारत में भी कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा. जहां एक ओर लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के काम-धंधे एकदम चौपट हो गए, वहीं इस दौरान भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के खूब कमाई की.

दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति बने अंबानी

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ पहुंचे है. उन्होनें गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) को पीछे छोड़कर इस नंबर पर अपनी जगह बनाई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 72.4 अरब डॉलर हो गई है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुकेश अंबानी पूरे एशिया के ऐसे अकेले शख्स है, जो दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. वो जून के महीने में ही इस लिस्ट में शामिल हुए थे और अब छठे नंबर पर आ गए है. सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी का इजाफा हुआ. जिसके बाद उनकी संपत्ति करीब 2.17 अरब डॉलर बढ़ गई और 72.4 अरब डॉलर हो गई.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस है, जिनकी नेटवर्थ 184 डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, तीसरे नंबर पर बर्नार्ड ऑर्नोल्ट है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर और स्टीव बॉल्मर पांचवे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में अब मुकेश अंबानी छठे नंबर आ पहुंचे हैं और उन्होनें गूगल के को-फाउंडर लेरी पेज को पीछे छोड़ा है, जो अब सांतवें नंबर पर आ गए हैं.

इसके बाद आठवें नंबर पर वारेन बफे और नौवें स्थान पर गूगल के को-फाउंडर सर्जे ब्रिन हैं और दसवें नंबर पर अमेरिका के कारोबारी एलन मस्क हैं.

दर्जनभर कम्पनियों ने किया जियो में निवेश

बीते कुछ महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार ग्रोथ की है. पिछले तीन महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स पर 12 से भी अधिक विदेशी कम्पनियों ने निवेश किया है, जिसमें फेसबुक भी शामिल है. फेसबुक ने जियो में 44 करोड़ रुपये के करीब का निवेश किया था और 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.

पिछले तीन महीनों में फेसबुक के अलावा सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईफ और इंटेल कैपिटल ने भी जियो में निवेश किया है. इन सभी निवेशों से अंबानी को एक लाख करोड़ से भी अधिक की रकम हासिल हुई है. इन निवेशों की वजह से ना सिर्फ रिलायंस कर्जमुक्त हो गई है, बल्कि कम्पनी के शेयर भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here