Top 5 companies in India: जानिए भारत की टॉप 5 कंपनियों के बारे में, लिस्ट में दो प्राइवेट बैंकों के नाम भी शामिल

0
17
Top 5 companies of India, two private banks name also included in the list
Source: Google

वैश्विक अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि मार्केट कैपटलाइज़ेशन के हिसाब से भारत की टॉप 5 कंपनियां कौन सी हैं। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनियां टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन सर्विस, एनर्जी, और फाइनेंशियल सर्विसेज सहित विभिन्न बाजार क्षेत्रों में फैली हुई हैं। इन कंपनियों का भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ में बड़ा योगदान है।

और पढ़ें: 7,000 करोड़ का कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाली इस महिला को अपनी ही कंपनी से निकाला गया, लगे गंभीर आरोप

इन्फोसिस (Infosys)

भारत की टॉप कंपनियों की लिस्ट में इंफोसिस पांचवें नंबर पर है। इस कंपनी के मौजूदा CEO सलिल पारेख हैं। कंपनी की शुरुआत नारायण मूर्ति ने साल 1981 में की थी। इंफोसिस एक वैश्विक कंपनी है जो अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाएं और परामर्श देती है। कंपनी 46 से अधिक देशों में ग्राहकों को डिजिटल बदलाव में मदद करती है। हाल ही में इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,815.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,376.39 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ICICI बैंक आता है। इस कंपनी के सीईओ संदीप बख्शी हैं। इस बैंक की शुरुआत 1994 में हुई थी। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक कॉर्पोरेट और रिटेल बैंकिंग में अलग-अलग बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। आज ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,570.68 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,404.51 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है। भारत की टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी तीसरे नंबर पर आता है। इसके सीईओ शशिधर जगदीशन हैं। रिटेल और कॉरपोरेट बैंकिंग में इसकी बड़ी मौजूदगी है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है। फिलहाल एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 21,136.71 करोड़ रुपये बढ़कर 11,14,163.29 करोड़ रुपये हो गया है। मार्केट कैप के लिहाज से यह अब दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक और भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TATA Consultancy Services)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मौजूदा सीईओ के. कृतिवासन हैं। यह कंपनी भारत की टॉप कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यह कंपनी आईटी सेवाएं, कंसल्टिंग और बिजनेस सॉल्यूशन देती है। यही वजह है कि मार्केट कैप के लिहाज से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। आईटी सेक्टर में टीसीएस का दबदबा है। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू 16,588.94 करोड़ रुपये घटकर 13,92,963.69 करोड़ रुपये रह गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैप सबसे ज़्यादा है। इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 19,74,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इस कंपनी के चेयरमैन और सीईओ मुकेश धीरूभाई अंबानी हैं जो देश के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। रिलायंस की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने 1958 में की थी। यह कंपनी ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल, प्राकृतिक संसाधन, रिटेल और दूरसंचार जैसे कई क्षेत्रों में कारोबार करती है। गूगल और मेटा जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने रिलायंस के जियो में निवेश किया है।

और पढ़ें: कौन हैं भारत की ‘ट्रैक्टर क्वीन’ मल्लिका श्रीनिवासन, अपने दम पर खड़ा किया 10 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here