कोरोना संकट के बीच पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई है, ऊपर से महंगाई का सितम बढ़ता ही चला जा रहा है। पेट्रोल-डीजल से लेकर सरसों के तेल के बढ़ते दामों से आम जनता वैसे ही परेशान है। इस बीच कुछ और चीजें महंगी हो गई है, जिससे लोगों का बजट अब हिलने वाला है। नए महीने की शुरू होते ही दूध से लेकर सिलेंडर समेत कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं। जिसका सीधा सीधा मतलब है कि जुलाई में लोगों पर महंगाई की मार और ज्यादा पड़ने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि आज यानी एक जुलाई वो कौन-सी चीजें है, जिसके दाम बढ़ गए…
2 रुपये महंगा हुआ अमूल दूध
अमूल दूध के प्रोडेक्ट आज से महंगे हो गए है। करीब डेढ़ साल के बाद अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। आज यानी एक जुलाई से अमूल दूध प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपये महंगा हो गया। कंपनी के नए रेट आज से लागू हुए है। संभावना है कि अमूल के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने मिल्क प्रोडेक्ट के दाम बढ़ा सकती है।
फिर बढ़े रसोई गैस के दाम
रसोई गैस सिलेंडर पहले ही काफी महंगा हो चुका है। लगातार इसकी कीमतें बढ़ रही है। आज एक जुलाई से गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए है। अब गैस सिलेंडर के लिए आपको 25.50 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। दिल्ली में जो सिलेंडर अभी 809 रुपये का मिल रहा था, उसकी कीमत बढ़कर 834.50 रुपये कर दी गई थी। वहीं कोलकाता में ये 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये में मिलेगा।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इस साल काफी इजाफा किया गया है। दिल्ली में सिलेंडर का दाम 694 रुपये था। यानी इस साल ये अब तक इसके रेट में 140.50 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर (19 kg) की कीमत बढ़कर 1473.5 रुपये से बढ़कर 1550 रुपये हो गई है।
SBI से पैसे निकालने पर देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने बैंकिंग सर्विस से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया। जिसके मुताबिक अब इस बैंक से महीने में चार से ज्यादा बार पैसे निकालना महंगा साबित होगा। ऐसा करने पर SBI ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। चार से ज्यादा बार अगर आप पैसा निकालते हैं, तो हर ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। ब्रांच ही नहीं SBI एटीएम पर ये नियम लागू होंगे।
SBI की चेकबुक भी हुई महंगी
SBI की चेकबुक भी महंगी होने जा रही है। एक वित्तीय वर्ष में बैंक ग्राहकों को 10 चेक मुफ्त में देगा, लेकिन इसके बाद आपको चार्ज देना पड़ेगा। 10 चेक के बाद 40 रुपये ग्राहकों को देने होंगे। वहीं 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि सीनियर सिटिजंस को इससे छूट हैं, उनके लिए ये सेवा शुल्क नहीं लगेगा।
अब कटेगा ज्यादा TDS
वो लोग जिन्होंने 2 साल से ज्यादा वक्त से इनकम टैक्स नहीं भरा, उनसे ज्यादा TDS वसूला जाएगा। ये नियम उन टैक्सपेयर्स पर लागू होगा, जिनका सालाना TDS 50,000 रुपये या इससे ज्यादा होता है।