गैस और बिजली की तरह भरना होगा मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम
देश में दिन-ब-दिन महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई के इस दौर में हर इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर रहा है और हर काम के लिए उतनी ही रकम देना पसंद कर रहा है जितना वो उस चीज का उपयोग कर रहा है, जैसे की आप गैस और बिजली का बिल भरते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए, अब इंश्योरेंस कंपनियां ‘यूसेज बेस्ड मोटर इंश्योरेंस’ ऑफर कर रही हैं। आईसीआईसीआई (ICICI) लोम्बा्र्ड ने इस ‘यूसेज बेस्ड मोटर इंश्योरेंस’ के तहत पे-ऐज-यू-यूज (PAYU) नाम से मोटर इंश्योरेंस निकाला है।
Also read- चेहरे को इन चीजों से है खतरा, खाने से करे परहेज .
क्या है पे-ऐज-यू-यूज इंश्योरेंस ?
इस पे-ऐज-यू-यूज का मतलब है कि आप जितनी गाड़ी चलाएंगे उतना ही आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम देना होगा। इस तरह के मोटर इंश्योरेंस गाड़ियों का कम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस तरह के मोटर इंश्योरेंस के कारण अब वो लोग भी गाड़ियों का इंश्योरेंस करवाएंगे जो प्रीमियम महंगा होने के कारण वाहन बीमा नहीं कराते हैं। लेकिन अब इस तरह की सुविधा से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। गाड़ियों में मौजूद टेलीमैटिक्स डिवाइस की सहायता से ड्राइविंग दूरी को मापा जाएगा जिस आधार पर गाड़ी का प्रीमियम तय होगा।
ला सकता है मोटर इंश्योरेंस मार्केट में बड़ा बदलाव
मोटर इंश्योरेंस मार्केट में इस तरह के प्लान से ऐतिहासिक बदलाव आ सकता है। अभी तक व्हीकल इंश्योरेंस दुनिया में प्रीमियम की दर पहले से ही तय होती है, लेकिन पे-ऐज-यू-यूज बेस्ड इंश्योरेंस में प्रीमियम की राशि वाहन के इस्तेमाल के आधार पर तय होगी, मतलब किलोमीटर आधारित होगी। इस मोटर इंश्योरेंस सेगमेंट को लेकर ग्राहकों के अंदर भी उत्सुकता देखने को मिली है।
कोरोना महामारी के बाद इस तरह की मोटर इंश्योरेंस की लोगों को बहुत जरूरत थी। महामारी के दौरान देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था। जिस कारण कई दफ्तर बंद थे और कर्मचारियों को घर से काम करना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में कार या अन्य व्यक्तिगत वाहनों का इस्तेमाल काफी कम हो गया था, लेकिन लोगों को रोड सेफ्टी के नियमों के कारण मोटर इंश्योरेंस कराना पड़ता था और इसके लिए पूरा प्रीमियम भी देना पड़ता था। लेकिन यूज बेस्ड इंश्योरेंस से उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा, जो अब भी गाड़ी का कम इस्तेमाल कर रहे हैं।
Also read – Surgical Strike : जब 11 दिन में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर लिया था बदला