सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने मंगलवार को साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) का नेतृत्व करने के लिए महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) में तकनीकी निदेशक संजीव कुमार का चयन किया.
दूरसंचार विभाग ने दी जानकारी
इस बारे में दूरसंचार विभाग ने कहा कि “उनकी वरिष्ठता, आयु प्रोफ़ाइल, उपयुक्तता, अनुभव, शैक्षणिक पृष्ठभूमि, प्रबंधकीय क्षमताओं, नेतृत्व, और व्यापक दृष्टि के संबंध में साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, खोज-सह-चयन समिति ने, एक अधिसूचना में एमटीएनएल के निदेशक (तकनीकी) संजीव कुमार के टीसीआईएल के लिए अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक की नियुक्ति के लिए सिफारिश की.”
साल 2016 से कर रहे थे काम
बता दें कि साल 2016 से कुमार MTNL में निदेशक (तकनीकी) के तौर पर काम कर रहे हैं. कुमार को टीसीआईएल के सीएमडी के पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में आए आठ उम्मीदवारों की सूची में से चयन पैनल द्वारा चुना गया है. इस सूची में तीन उम्मीदवार नरेंद्र जैन निदेशक (वित्त),कामेंद्र कुमार, निदेशक (तकनीकी), अतुल कुमार रस्तोगी, कार्यकारी निदेशक, टीसीआईएल; देवेंद्र कुमार अग्रवाल, सीनियर जीएम, रमाकांत शर्मा, सीजीएम, बीएसएनएल; से और एक उम्मीदवार प्रशांत राव, निदेशक (सिस्टम, इलेक्ट्रिकल एंड रोलिंग स्टॉक) गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) से थे. सूत्रों की मानें तो भारतीय दूरसंचार सेवा (ITS) लॉबी बोर्ड और DoT द्वारा अपनाई गई स्क्रीनिंग प्रक्रिया से नाखुश थी क्योंकि कुछ अधिकारियों का नाम शॉर्टलिस्ट में नहीं लिया गया था, और उनमें से एक जोड़ी विवादास्पद नियुक्ति को चुनौती देने की योजना बना रही है.
क्या है TCIL?
दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू है. ये एक प्रमुख प्रीमियर टेलीकम्युनिकेशंस और इंजीनियरिंग कंपनी है जो अनुकूल विकासशील देशों को अपनी विशाल और विविध दूरसंचार विशेषज्ञता उपलब्ध करा रही है. इस कंपनी ने अपनी दूरसंचार कंसल्टेंसी और टर्नकी परियोजनाओं के निष्पादन सेवाओं को भारत में दूरसंचार ऑपरेटरों, थोक उपयोगकर्ताओं और अन्य लोगों और मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के 80 अन्य देशों में विस्तारित किया है.
टीसीआईएल की सफलता की कहानी इसके गुणवत्ता प्रबंधन और परियोजना निष्पादन में उत्कृष्टता के लिए निहित है. कंपनी की ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक वृद्धि के कारण इसका स्टैंडअलोन और ग्रुप टर्नओवर कई गुना बढ़ गया है. इसकी सफलता के पीछे TCIL के निदेशक (तकनीकी) कामेंद्र कुमार का भी बहुत बड़ा हाथ है.