अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं करने पर चार्ज लगता है और इस वजह से कई लोग होते हैं जिनका अकाउंट माइनस में चला जाता है या फिर वो जैसे ही पैसे अकाउंट डालते हैं तो बैंक मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं करने कि वजह ई उनक अकाउंट से पैसे काट दिए जाते हैं. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात कि जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस चार्ज लग गया हो तो आपको क्या करना चाहिए.
Also Read- कैसे पहचाने किस शहर और टकसाल में बना है कौन सा सिक्का? जानिए यहां.
इस तरह करें अपने अकाउंट का मिनिमम बैलेंस मेन्टेन
- आरबीआई ने साल 2014 में निर्देश जारी किया था कि अगर किसी ग्राहक के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नही है तो सबसे पहले उसे मैसेज के जरिए सूचित किया जाना चाहिए और उसे अपने अकाउंट में पैसे डालने के लिए एक महीने का वक्त मिलना चाहिए.
- वहीँ मिनिमम बैलेंस चार्ज पर न लगे इसके लिए आप बैंक की मिनिमम बैलेंस की सीमा को ध्यान में रखना चाहिए.
- मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं करने का अगर आपको कोई मैसेज नहीं मिलता है तो आप इस बात की शिकायत कर सकते हैं. जहाँ आपके पैसे काटे जाने पर शिकायत दर्ज होगी और इस मामले में सुलझाया भी जायेगा.
- इसी के साथ जैसे ही आपको पता चलता है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तो आप तुरंत बैंक अकाउंट में पैसे डाल ताकि कोई चार्ज न लगे.
- नेटबैंकिंग ऐप या गूगल पे (Google pay) के जरिये अपना अकाउंट को चेक करते रहे.
जानिए कितनी होती है बैंक अकाउंट की मिनिमम लिमिट
आपको बता दें, सभी बैंक सेविंग्स अकाउंट खुलवा रहे अपने ग्राहकों के सामने यह सबसे बेसिक कंडीशन रखते हैं कि अगर वो अकाउंट खुलवा रहे हैं तो उन्हें बैंक की ओर से तय की गई एक मिनिमम लिमिट तक अमाउंट हमेशा अपने अकाउंट में मेंटेन करना ही होगा. अगर उनके अकाउंट में इससे कम पैसे हुए तो बैंक उनपर जुर्माना लगा सकता है. वहीँ अलग-अलग बैंकों का अपना-अपना एवरेज मिनिमम बैलेंस होता है. कुछ बैंकों की लिमिट एक जैसी होती है तो कुछ बैंक की मिनिमम बैलेंस कि रकम ज्यादा होती है.
रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह लिमिट 1,000 रुपये, सेमी-अर्बन इलाकों के ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये और मेट्रो सिटी में यह लिमिट 3,000 रुपये रखता है. HDFC और ICICI बैंक की मिनिमम बैलेंस लिमिट बड़े शहरों में 10,000 रुपये तक होती है. वहीं कई अन्य बैंक हैं जहां पर मिनिमम बैलेंस की रकम 50 हज़ार तक है.
Also Read- Top 5 Economies: पूरी दुनिया को अपने हिसाब से चलाते हैं ये टॉप अर्थव्यवस्था वाले देश.