बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री मंगलवार रात इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है. उन्होनें दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज उन नेताओं में से थी जिसकी सिर्फ पक्ष ही नहीं विपक्ष भी तारीफ करता था. उन्होनें अपने काम करने के तरीके से सबका दिल जीत लिया था. उनके इस तरह अचानक दुनिया छोड़ कर जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है.
सुषमा स्वराज ने बतौर विदेश मंत्री अपना काम काफी अच्छे से किया. वो अपने भाषणों के जरिए लोगों को देश ही नहीं पूरी दुनिया में वाह-वाही लूट चुकी है. संयुक्त राष्ट्र भी उनकी तारीफ कर चुका है. सुषमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थी. उन्होनें ट्विटर के जरिए कई लोगों की मदद की है जो काफी सुर्खियों में भी रहे है. आइए आपको बताते है सुषमा स्वराज की संपत्ति के बारे में..कि आखिर उनके पास क्या-क्या था जिसे वो छोड़ कर गई है?
32 करोड़ की है सम्पत्ति
बता दें कि एडीआर इंडिया की वेबसाइट से मुताबिक 2018 के आखिरी एफिडेविट के अनुसार सुषमा और उनके पति के पास 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी. मिली हुई जानकारी के अनुसार उनके पास 19 करोड़ से ज्यादा की सेविंग है. जिसमें 17 करोड़ के एफडीआर शामिल हैं. इसके अलावा सुषमा और उनके पति के बैंक अकांउट में 30 लाख रुपये है. अगर गाड़ी की बात करें तो सुषमा स्वराज के पास कोई निजी गाड़ी नहीं थी. उनके पति के पास 36 लाख की कीमत की 2017 मॉडल की मर्सिडीज गाड़ी है.
सुषमा को था गहनों का शौक
2018 में राज्यसभा चुनाव के लिए सुषमा स्वराज ने जो इनकम एफिडेविड दिया था. उसके मुताबिक उनको गहनों का काफी शौक था. उनके पास सोने-चांदी के कुल 29 लाख से ज्यादा के आभूषण थे.
इतने करोड़ की है प्रॉपर्टी
अगर उनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो सुषमा और उनके पति दोनों के पास मिलाकर करोड़ो की प्रॉपर्टी है. उनके पास हरियाणा के पलवल में खेती की अच्छी खासी जमीन है. जिसकी कीमत 98 लाख तक बताई जाती है. इसके अलावा दिल्ली के पॉश इलाके में सुषमा स्वराज का एक 3 बीएचके फ्लैट भी है. जिसकी कीमत 2 करोड़ के करीब की बताई जाती है.
सुषमा के पति के नाम पर दिल्ली और मुंबई में 2 फ्लैट है. मुंबई वाले फ्लैट की कीमत 6 करोड़ और दिल्ली वाले फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये तक है. लेकिन इन सब में बड़ी बात ये है कि सुषमा या उनके पति के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी कर्ज नहीं है. सुषमा स्वराज के निधन के बाद अब इन सब सम्पितयों के मालिक उनके पति ही होंगे.