Stock Market Crash: शेयर बाजार के लिए बीता दिन कुछ खास नहीं रहा। इस दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे बाजार में भूचाल आ गया। दिनभर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1400 अंक तक गिर गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 450 अंक से ज्यादा फिसला। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार की बात करें तो आज भी कमजोर वैश्विक संकेत दिख रहे हैं और गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में नजर आ रहा है। लेकिन अब मार्केट थोड़ा बेहतर रहा। आइए आपको बताते हैं कि आज का दिन शेयर बाजार के लिए कैसा रहा।
कल बाजार में आया था भूचाल- Stock Market Crash
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार के कारोबारी सत्र में 941.88 अंकों की गिरावट के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ। 79,713.14 पर कारोबार की शुरुआत इसने लाल निशान में की और दिन के अंत तक इसमें भारी गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, NSE Nifty में 309 अंकों की उल्लेखनीय गिरावट आई और यह 23,995.35 पर बंद हुआ।
निवेशकों को लगी थी बड़ी चपत
शेयर बाजार में पिछले कारोबारी दिन की गिरावट में शेयर बाजार के निवेशकों (Stock Market Investors) ने खूब पैसा गंवाया। दरअसल, बाजार में गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप में गिरावट आई। पिछले शुक्रवार की तुलना में बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.08 लाख करोड़ रुपये घटकर 442 लाख करोड़ रुपये रह गया। दूसरे शब्दों में कहें तो 6 घंटे के बाजार के दौरान निवेशकों का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपये घट गया।
गिरावट से ये बड़े कारण!
शेयर बाजार में गिरावट की प्रमुख वजहों की बात करें तो अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, एफआईआई की बिकवाली है। इसके अलावा 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) की बैठक होने वाली है, उसमें लिए जाने वाले फैसलों पर भी बाजार की नजर है। अन्य वजहों की बात करें तो ओपेक+ ने रविवार को घोषणा की कि कमजोर मांग और समूह से बाहर बढ़ती आपूर्ति के कारण वह दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने की योजना को एक महीने के लिए टाल देगा।
इसकी वजह से तेल की कीमत में उछाल देखा जा रहा है। इसकी वजह से रिलायंस समेत तेल क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के शेयरों पर असर पड़ा है। इस हफ्ते वैश्विक बाजारों की चाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेड की बैठक से तय होगी।
Market Close- निफ्टी 24,200 से ऊपर, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी और सेंसेक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल और फाइनेंस शेयरों में तेजी देखी गई। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई की। 15 नवंबर को निफ्टी 24,200 पर मजबूती के साथ बंद हुआ। FMCG को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें बैंक, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी पर बढ़त हासिल करने वालों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक शामिल हैं। जबकि नुकसान उठाने वालों में कोल इंडिया, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और आईटीसी शामिल हैं।