इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी शौपिंग करने में व्यस्त हैं? तो जरा इधर भी ध्यान दीजिये क्या पता आपके फायदे की बात हो यहाँ, जी हाँ इस दिवाली बैंक क्रेडिट्स कार्ड्स दे रहे हैं बम्पर ऑफर्स खाने-पीने से लेकर सोने-चांदी तक, खरीदारी का पर तो चलिए आप भी मौका रहते इन ऑफर्स का फायदा उठा लीजिए. दरअसल कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जनते है उन बैंक क्रेडिट्स के नाम अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card)
JioMart, Swiggy, Zomato और सोने की खरीदारी पर छूट दे रहा है. JioMart से खरीदारी पर हर ₹2500 की खरीदारी पर ₹500 की छूट. Zomato से ₹599 या उससे अधिक का खाना ऑर्डर करने पर ₹50 की छूट. Swiggy से हर ₹649 के ऑर्डर पर ₹50 की छूट. सूरत डायमंड ज्वैलरी से हर ₹2000 की खरीदारी पर 20% की तत्काल छूट. ऑनलाइन iPhone 16 खरीदने पर ₹6000 की छूट.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (AXIS Bank Credit Card)
इस दिवाली Tanishq से ₹50,000 से ₹99,999 तक की खरीदारी पर ₹2500 से ₹5000 तक कैशबैक. Reliance Digital से ₹10,000 या उससे अधिक की खरीदारी पर 10% की छूट दे रहा हैं. वही Amazon से खरीदारी पर 10% की छूट और Myntra से खरीदारी पर ₹250 तक ऑफर मिल रही हैं. इसके अलवा Swiggy से हर ₹749 के खाने के ऑर्डर पर 10% की छूट मिल रही हैं.
आगे पढ़े : दिवाली से पहले अगर आपको भी दिख रहे हैं ऐसे सपने तो बधाई हो- आप धनवान होने वाले हैं!.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card)
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से Travelxp के माध्यम से सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर 15% तक की छूट मिल रही हैं.
एसबीआई कार्ड (SBI Bank Credit Card)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से iPhone खरीदने पर ₹10,000 तक की छूट दे रहा है. वही Tanishq से ₹80,000 या उससे अधिक की शौपिंग पर 4000 रूपए तक की छूट दे है. इसके अलवा अगर आप Flipkart से खरीदारी करते है तो वहाँ भी आपको 10% की छूट मिल जायेंगी.
नियम और शर्तें ध्यान से समझें
अगर आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर रहे है तो खरीदारी करते वक्त उसके ऑफर के साथ टर्म्स एंड कंडीशन्स को सही तरीके से समझें लें. कई बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से अच्छी खासी अमाउंट पर खर्च करते हैं तो बैंक की ओर से रिवॉर्ड प्वॉइंट दिया जाता है. इसे आमतौर पर कूपन के माध्यम से यूज़ किया जाता है. वहीं, कुछ क्रेडिट कार्ड बिल के साथ एडजस्ट कर देते हैं. इसके अलवा कुछ ऐसे भी क्रेडिट कार्ड हैं जिसमें कस्टमर्स को लेनदेन राशि का एक प्रतिशत कैशबैक दिया जाता है.
आगे पढ़े : धनतेरस पर राशि अनुसार करें खरीदारी, बनी रहेगी मां लक्ष्मी कृपा.