Reliance Industries: एशिया के सबसे अमीर शख्स और देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance के मालिक मुकेश अंबानी को किसी इंट्रो की जरूरत तो है नहीं. वो ऐसे ही देश और दुनिया भर में अपनी कंपनी का परचम लहरा रहे हैं. वही अब मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल लैंड को सिर्फ 2,200 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
और पढ़े : कौन हैं मनोज मोदी, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर
RIL ने खरीदा मुंबई का इंडस्ट्रियल लैंड
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हाल ही में 5,286 एकड़ जमीन मात्र 2,200 करोड़ रुपये में मिली है, जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यह जमीन 5,286 एकड़ में फैली है। इसकी कीमत सिर्फ 2,200 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस जनीन का सौदा साल 2024 दिसंबर में हुआ। यह जमीन नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट और जेएनपीटी जैसे अहम प्रोजेक्ट्स के पास मौजूद है।
बता दें, इस जमीन का मालिकाना हक पहले नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) के पास था जिसे पहले नवी मुंबई SEZ के नाम से जानते थे। रिलायंस ने NMIIA में 74% हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे में अनंद जैन की कंपनी जय कॉर्प लिमिटेड भी शामिल है। जय कॉर्प की सहायक कंपनी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (UIHPL) के पास NMIIA की मालिक कंपनी द्रोणगिरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (DIPL) में 32% हिस्सेदारी है।
इंडस्ट्रियल लैंड क्यों बिका कौड़ियों के दाम में?
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में 5,286 एकड़ की जमीन मात्र 2,200 करोड़ रुपये में खरीद ली है। यह जमीन 5,286 एकड़ (लगभग 21 किमी²) के विशाल क्षेत्र को कवर करती है, और यह बिक्री केवल 2,200 करोड़ रुपये में हुई है। अगर हम इसकी कीमत की तुलना मौजूदा बाजार दरों से करें, तो यह बहुत ही कम कीमत पर दिखाई देती है। इस तरह की बड़ी और महंगी भूमि को इतनी सस्ती कीमत पर बेचा जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है। खासकर जब यह जमीन इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए दी जा रही हो, तो इसकी कीमत में कहीं न कहीं बाजार मूल्य से बहुत बड़ा अंतर देखा जा रहा है।
और पढ़े : अदानी, अंबानी नहीं तो फिर किसने दिया राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी यानी द्रोणागिरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (डीआईपीएल) ने नवी मुंबई आईआईए प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 74 फीसदी हिस्सेदारी 1,628.03 करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेच दी है. जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी RIL ने 13 दिसंबर 2024 को एक्सचेंजों को सूचित किया था कि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) द्वारा इनकार करने के पहले अधिकार के त्याग के अनुसार, उसने नवी मुंबई आईआईए प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) के 57.12 करोड़ इक्विटी शेयर (करीब 74 प्रतिशत) 28.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर खरीदे हैं, जिसकी वैल्यू 1,628.03 करोड़ रुपये है. इससे 5,286 एकड़ के प्रोजेक्ट की इक्विटी मूल्य 2,200 करोड़ रुपये हो जाती है.