शेयर बाजार हमेशा से ही पैसा कमाने का एक आसान जरिया रहा है, हालांकि यह सिर्फ उन्हीं के लिए आसान है जो इसका सही तरीके से फायदा उठाना जानते हैं, जो स्टॉक और शेयर मार्केट की समझ रखते हैं। दरअसल, हाल ही में एक महिला ने शेयर बाजार में निवेश कर 224 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पैसा महज 3 महीने के अंदर उनके खाते में आया है। यह महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि भारतीय शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ माने जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला हैं। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने कुल 224 करोड़ रुपये का डिविडेंड इनकम हासिल किया है। इस दिग्गज निवेशक का कुल पोर्टफोलियो करीब 37,831 करोड़ रुपये का आंका गया है, जिस पर उन्हें 224 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। डिविडेंड वह रकम होती है जो कंपनियां बंपर मुनाफा कमाने पर अपने निवेशकों को खुशी-खुशी बांटती हैं।
और पढ़ें: IT सेक्टर में नौकरी के बेहतरीन विकल्प, जानें किन 5 जॉब्स में मिलती है सबसे अधिक सैलरी
टाटा की दो कंपनियों से मिला करोड़ो का मुनाफा
रेखा झुनझुनवाला को मिले डिविडेंड में टाटा की दो कंपनियों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। इसमें टाइटन ने 52.23 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स ने 12.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया। इसके अलावा केनरा बैंक ने 42.37 करोड़ रुपये, वेलार एस्टेट ने 27.50 करोड़ रुपये और एनसीसी ने 17.24 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया। इसके अलावा क्रिसिल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, फोर्टिस हेल्थकेयर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, द फेडरल बैंक समेत अन्य कंपनियों से भी उन्हें 72.49 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है।
किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला की शीर्ष तीन कंपनियों में टाइटन, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स शामिल हैं। ट्रेंडलाइन डेटा का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाइटन कंपनी में उनकी 5.4% हिस्सेदारी 16,215 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स में 1.3% हिस्सेदारी 4,042 करोड़ रुपये है, जबकि मेट्रो ब्रांड्स में उनकी हिस्सेदारी 3,059 करोड़ रुपये है। कुल मिलाकर, रेखा झुनझुनवाला के पास एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध 26 कंपनियों में 1 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, जिन्होंने वित्त वर्ष 24 के लिए अपने शेयरधारकों के लिए लाभांश घोषित किया है। वे इससे भारी मुनाफा कमा रही हैं। यह सिर्फ शेयरों की ग्रोथ से ही नहीं बल्कि उनसे मिलने वाली नियमित लाभांश आय से भी हो रहा है।
कहां बढ़ाया और कहां घटा निवेश
झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में कई कंपनियों में निवेश बढ़ाया है और कुछ में घटाया है। उन्होंने वैलोर एस्टेट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.66% कर ली है और एग्रो टेक में 0.38% हिस्सेदारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, केनरा बैंक, एनसीसी, फोर्टिस हेल्थकेयर, नजारा टेक्नोलॉजीज और फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।