कोरोना काल के दौरान जहां लोग पहले से ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इस बीच आम जनता को एक और झटका देने वाली खबर सामने आई है। अब जल्द ही ATM से पैसे निकालना महंगा होने वाला है। दरअसल, RBI ने गुरुवार को शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी।
लिमिट के बाद चुकाने होंगे इतने पैसे
फ्री ट्राजेंक्शन की लिमिट से ज्यादा अगर कोई व्यक्ति ATM से कैश निकालता है, तो उसे हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देने होंगे। अब तक इसके लिए 20 रुपये लगा करते थे। RBI ने जो सर्कुलर जारी किया, उसके मुताबिक ये नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।
इतनी बार फ्री में पैसे निकाल सकते हैं ग्राहक
अब अगर ग्राहक फ्री लिमिट से ज्यादा बार ATM से कैश निकालेंगे, तो उनको ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल लोगों को एक महीने में 5 बार ATM से मुफ्त में कैश निकालने की इजाजत होती है, जबकि मेट्रो शहरों में तीन बार ही ग्राहक फ्री में कैश निकाल सकते हैं।
इंटरचेंस चार्ज भी बढ़ाए
इसके अलावा इंटरचेज फीस भी बढ़ाई गई है। यानि अब अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो उसके लिए भी ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। वित्तीय लेनदेन के लिए इस फीस को बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया, जो अब तक 15 रुपये थीं। वहीं गैर वित्तीय लेन देन के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़कर 6 रुपये हो गए हैं। यानि फ्री लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करने पर आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। ये नियम एक अगस्त 2021 से ही लागू हो जाएंगे।
बता दें कि वित्तीय लेन देन मतलब होता है पैसे निकालना, जबकि गैर वित्तीय का मतलब होता है बैलेंस पता करना।
दरअसल, इंडियन बैंक एसोसिएशन के प्रमुख के नेतृत्व में जून 2019 में एक कमेटी का गठन हुआ था। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही ये बदलाव लिए गए हैं। एक बयान में RBI की तरफ से कहा गया कि समिति की तरफ से दी गई सिफारिशों पर व्यापक विचार के बाद ही फैसला लिया गया है। ATM ट्रांजेक्शन पर इंटरचेज फीस में अगस्त 2012 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं कस्टमर में भी पिछली बार अगस्त 2014 में बदलाव किया गया था।