‘घड़ी की टिक-टिक बंद हो गई. टाइटन नहीं रहे. जी हाँ, बिज़नस टाइकून टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बीती रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. वही रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है. यहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे. शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक थे।’ उनके अनमोल विचारों से सफल होने और मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है. आप भी उनके विचारों को जीवन में अमल कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. कुछ इस तरह है उनके प्रेरणादायक और अनमोल विचारों के बारे में-
रतन टाटा के अनमोल विचार (Ratan Tata Quotes in hindi)
- जीवन में सिर्फ अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा करियर ही काफी नहीं है. बल्कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि एक संतुलित और सफल जिंदगी जिएं। संतुलित जीवन का मतलब है हमारा अच्छा स्वास्थ्य, लोगों से अच्छे संबंध और मन की शान्ति, यह सब कुछ अच्छा होना चाहिए.
- अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में कर लें.
- अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए. लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए.
- हमारी गलती सिर्फ हमारी है, हमारी असफलता सिर्फ हमारी है, किसी को इसका दोष नहीं देना चाहिए. हमें गलती से सीखना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.
- लोहे को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन इसकी खुद की ही जंग इसे नष्ट कर देती है. इसी प्रकार एक व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन खुद की मानसिकता उसे बर्बाद कर सकती है.
- दुनिया में इंसान सिर्फ एक मोबाइल के रिचार्ज जैसा है, जो अपनी वैलिडिटी के बाद खत्म हो जायेगा. हर किसी की वैलिडिटी है. अगर आप भाग्यशाली रहे तो कम से कम 50 साल तो जिएंगे ही. इन 50 सालों में सिर्फ 2500 सप्ताहांत होते हैं. क्या तब भी सिर्फ काम ही काम करने की जरुरत है? जीवन को इतना भी कठिन नहीं बनाना चाहिए कि खुशियां हमसे दूर रहें.
- दूसरों की नकल करने वाला इंसान थोड़े समय के लिए सफलता तो प्राप्त कर सकता है, लेकिन वह जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकता है.
- मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं.
- ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूंगा. लेकिन मैं पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहूंगा कि मैं क्या नहीं कर पाया.
- ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूंगा. लेकिन मैं पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहूंगा कि मैं क्या नहीं कर पाया.
Inspirational and Motivational Quotes by Ratan Tata
- “None can destroy iron, but its own rust can! Likewise, none can destroy a person, but their own mindset can.”
- “Take the stones people throw at you and use them to build a monument.”
- “I don’t believe in taking right decisions. I take decisions and then make them right.”
- “The day I am not able to fly will be a sad day for me.”
- “The strongest thing I ever did was to show my emotions to the world.”
- “In the end, we only regret the chances we didn’t take.”
- “Ups and downs in life are very important to keep us going because a straight line even in an ECG means we are not alive.”
- “I do not know what the future holds, but I do know that I’m going to be positively surprised.”
- “If you want to walk fast, walk alone. But if you want to walk far, walk together.”
- “The only way to win is to not be afraid of losing.”