Home अन्य बिजनेस Zomato-Paytm Share: जोमेटो के शेयरों का भाव टूटा तो निवेशकों के डूबे 26000 करोड़ , पेटीएम का दाम भी गिरा

Zomato-Paytm Share: जोमेटो के शेयरों का भाव टूटा तो निवेशकों के डूबे 26000 करोड़ , पेटीएम का दाम भी गिरा

0
Zomato-Paytm Share: जोमेटो के शेयरों का भाव टूटा तो निवेशकों के डूबे 26000 करोड़ , पेटीएम का दाम भी गिरा

जुलाई 2021 में लिस्ट होने के बाद पहली दफा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो लिमिटेड का पहली बार 100 रुपये से नीचे शेयर मूल्य गिरा। पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को जोमेट के शेयरों का जो भाव है वो 18.26 फीसदी तक नीचे चला गया और 92.90 रुपये पर गिरा।  

25 फीसदी तक जोमेटो के शेयर भाव टूट गए

लिस्ट होने के बाद से 25 प्रतिशत तक जोमेटो का शेयर भाव टूटा। इस गिरावट की वजह से इस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में भारी नुकसान झेलना पड़ा निवेश करने वालों को। रिपोर्ट कहती हैं कि लिस्ट होने के बाद से कंपनी के निवेशकों की करीब करीब 26,000 करोड़ रुपये की संपत्ति की क्षति हुई। रिपोर्टों में सलाह दी गयी है कि इस गिरावट का मेन रीजन है कि उच्च मुद्रास्फीति के बीच फेडरल रिजर्व ने तरलता को लौटा लिया और इस साल कई ब्याज दरों में इजाफा करने का भी संकेत किया।  

55 फीसदी की गिरावट पेटीएम के शेयरों में हुई

जोमेटो के साथ ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन, कार ट्रेड इसके अलावा पीबी फिनटेक और फिनो पैमेंट बैंक के शेयरों में भी दौर जो गिरावट शुरू हुई वो भी जारी है। आनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी है पेटीएम। आईपीओ प्राइज से 10 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट इन कंपनियों के शेयरों की कीमत में दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट की माने  तो सबसे ज्यादा क्षति पेटीएम के निवेशकों को हुई और इसके शेयर का दाम जो है लिस्टिंग प्राइज से 55 फीसदी तक गिर गए और नायका की जो पेरेंट कंपनी है एफएसएन उसके शेयर लिस्टिंग के बाद से अपने हाइएस्ट लेबल से 21 फीसदी नीचे चली गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here