Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमत फिर बढ़ी, 2 रुपये लीटर का इजाफा

Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमत फिर बढ़ी, 2 रुपये लीटर का इजाफा

दिल्ली एनसीआर में में पैकेट वाला दूध अब मंहगा कर दिया गया है। बुधवार से अमूल दूध और मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। दोनों ही कंपनियों ने खरीद और अन्य कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की है। देश की दो प्रमुख दूध कंपनी अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त बुधवार से लागू होंगी।

दरअसल, अमूल ने फरवरी में दूध के दाम बढ़ाए थे जबकि मदर डेयरी ने मार्च में दिल्‍ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में इजाफा किया था। कल से अमूल और मदर डेयरी के दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए गए हैं। दाम बढ़ाने पर अमूल ने एक बयान दिया था कि ‘दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्‍शन की ओवरऑल कॉस्‍ट बढ़ने के चलते दाम बढ़ाए जा रहे हैं।’

दाम बढ़ाने पर मदर डेयरी ने दिया ये हवाला

मदर डेयरी ने दाम बढ़ोतरी पर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि सिर्फ पशु चारे की लागत में ही पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दूध खरीद की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी बहुत ज्यादा बोझ नहीं सह पा रही है। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी का सबसे ज्यादा दूध सप्लाई किया जाता है। मदर डेयरी अकेले ही यहां 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। यही वजह है कि दूध की कीमत बढ़ाई गई है।

बाकी मिल्क ब्रैन्ड्स के रेट भी बढ़े

अमूल और मदर डेयरी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बाकी मिल्क ब्रैन्ड्स के रेट भी बढ़ा दिए गए है। गोल्‍ड, टोंड, डबल टोंड, फुल क्रीम और साथ ही काऊ मिल्‍क तक के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं।

वहीं अब आपको दिल्‍ली-एनसीआर में अमूल और मदर डेयरी का दूध बुधवार से कितने रेट में मिलेगा, उसकी जानकारी नीचे लिस्‍ट में दे रहे हैं।

अमूल का नया रेट

मदर डेयरी का नया रेट

कल से लागू होगी नई कीमतें

बता दें कि अमूल ने दिल्ली NCR के अलावा गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, मुंबई, पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरी ऐसी कई जगहों पर भी इनके दाम बढ़ाये है। अमूल दूध के कीमतों में बढ़ोतरी 17 अगस्त 2022 से लागू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here