हाल ही में भारत के दिग्गज बिज़नेस टाइकून रतन टाटा का 86 साल में निधन हो गया है. वह देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक थे. देश-विदेश में उनका बड़ा नाम था. लेकिन क्या आप दिवगंत रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते है. आखिर कौन है जिमी टाटा वो कहा रहते है और रतन टाटा से उनके खास रिश्ते के बारे में बताते हैं.
गुमनामी की जिंदगी जीते हैं
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. हालांकि बहुत कम लोग ही रतन टाटा के परिवार के बारे में जानते है. दरअसल, रतन टाटा के तीन सौतेले भाई-बहन हैं. इसके अलवा जिमी टाटा, रतन टाटा के सगे छोटे भाई हैं, जबकि नोएल टाटा उनके सौतेले भाई हैं. देखा जाए तो रतन टाटा के सारे भाई-बहन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन जिमी टाटा के बारे में बहुत जानकारियां मिलती है. जिमी, रतन टाटा से दो साल छोटे हैं. उन्होंने भी अपने बड़े भाई “रतन टाटा” की तरह शादी नहीं करी और सारी उम्र कुंवारे रहे. उन्होंने हमेशा गुमनामी की जिंदगी जी और सुर्खियों से दूर रहे हैं. यही वजह है कि उनके बारे में दुनिया को कम ही जानकारी है. कुछ साल पहले मशहूर बिज़नेस मेन हर्ष गोयनका ने उनके बारे में एक ट्वीट किया था तब लोगों को उनके बारे में पता चला था.
कुछ समय पहले बिज़नेस मेन हर्ष गोयनका ने अपने x पर ट्वीट करके रतन टाटा के भाई जिमी टाटा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबा में 2bhk के फ्लैट में रहते हैं. हालांकि उनके पास धन की कोई कमी नहीं है. उनकी बिज़नेस में कभी दिलचस्पी नहीं रही. वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी हैं और हर बार मुझे हरा देते हैं. वह सुर्खियों से काफी दूर रहते हैं. उनके बारे में यह भी अफवाह है कि वे शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकलते हैं.
आगे पढ़े : ये है रतन टाटा की पहली और आखिरी फिल्म, जमकर बहाया पैसा लेकिन बड़े स्टार्स भी नहीं बचा पाए थे लाज.
क्या काम करते है जिमी टाटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में काम किया उनकी कुल सम्पति 12 हजार करोड़ रुपये हैं. जिमी टाटा के पास रतन टाटा की तरह, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स सहित कई टाटा कंपनियों कंपनियों में शेयरहोल्डर हैं. इसके अलवा जिमी टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के एक ट्रस्टी भी हैं. उनके पिता नवल टाटा ने उन्हें वसीयत में ये पद दिया है. आपको बता दें कि नवल टाटा असल में टाटा परिवार के सदस्य नहीं थे. सर रतनजी टाटा की पत्नी नवाजबाई ने नवल टाटा को गोद दिया था.
वही 90 के दशक में जिमी टाटा ने टाटा ग्रुप्स से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके अलवा तमाम खबरों के मुताबिक जिमी कभी भी मोबाइल नहीं रखते हैं और अखबारों से ही उन्हें देश-दुनिया की जानकारी मिलती है. इसके बावजूद वह टाटा ग्रुप में होने वाली हर गतिविधि से वाकिफ रहते हैं. बता दें, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक टाटा ग्रुप के पास 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. लेकिन टाटा सरनेम वाले जिमी आम लोगों की तरह जिंदगी बिताते हैं. कई बार तो उनके आसपास रहने वाले लोगों को भी नहीं पता चल पाता कि वो रतन टाटा के भाई हैं.
आगे पढ़े : क्या रतन टाटा ने वाकई पाकिस्तान को टाटा सूमो बेचने से किया था इनकार? जानिए इस वायरल पोस्ट का सच.