आजकल के समय में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में लोग खूब इन्वेस्ट कर रहे हैं और ये इन्वेस्टमेंट SIP के जरिए की जा रही है. SIP के 500 से शुरू होकर लाखों तक इन्वेस्टमेंट हर महीने की जा सकती है और मार्किट के हिसाब एक समय बाद इन पैसों कीअच्छी कीमत मिलेगी. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको म्यूचुअल फंड में SIP और SIP से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- साल 2023 में इन Mutual funds में कर सकते हैं पैसा इन्वेस्ट.
जानिए क्या है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड एक ऐसी इन्वेस्टमेंट प्रकिया है जिसमें कई लोगों का पैसा एक साथ मिलाकर शेयर बाजार या निवेश योजनाओं में लगाया जाता है. वहीं इस दौरन जो भी फायदा होता है वह सबके निवेश हिस्सों के हिसाब से बांटकर दे दिया जाता है यानि कि जो जितना पैसा इन्वेस्ट करेगा उसे उसी आधार पर मुनाफा होगा.
म्यूचुअल फंड में क्या है SIP
SIP को सिस्टेमेटिक प्लानिंग निवेश योजना कहा जाता है मतलब कि आपके द्वारा तय की गयी तारिख और पैसा जो हर महीने आपके पास से ली जायगी और मार्किट में इन्वेस्ट हो जायेंगी जिसके बाद ये पैसा कुछ समय बाद मार्किट के हिसाब पैसा मिलेगा. वहीं इस एसआईपी (SIP) में एक बड़ी राशि को न लेकर समय-समय पर एक छोटी राशि का निवेश किया जाता है और आने कुछ बाद इस पैसा को जमा करने पर अच्छा-खासा रिटर्न मिलेगा.
कैसे काम करती है SIP
एक व्यवस्थित निवेश योजना चुनने के बाद एक तय की गयी राशि आपके बैंक खाते से डेबिट हो जाएगी और एक ऐसे म्यूचुअल फंड में फिर से उसका निवेश किया जाएगा जिसे आप कुछ पूर्व निर्धारित समय टाइम पीरियड पर खरीदते हैं. यह प्रक्रिया उस अवधि तक जारी रहेगी जिसे आपने अपनी व्यवस्थित निवेश योजना के लिए चुना है.
कैसे म्यूचुअल फंड में SIP देती है फायदा
रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप म्यूचुअल फंड 10,000 रुपये SIP के जरिए देते हैं और 10 साल तक इस पैसे को जमा करके रखते हैं तब SIP Calculator के अनुसार 10 साल में 12% रिटर्न के हिसाब से उन्हें कुल 23 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे. जबकि 15% सालाना ब्याज के हिसाब कुल 27 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे पर इस निवेश में सिर्फ 10 साल में कुल 12 लाख रुपये निवेश होगा और उसका फायदा 15 लाख के करीब होगा.
वहीं इस इन्वेस्टमेंट के समय अगर कई और सालों तक रखते हैं तो रिटर्न की कीमत करोड़ तक पहुंच सकती है. वहीं इस इन्वेस्टमेंट के दौरान अगर कोई परेशानी आती या फिर इमरजेंसी में आपको पैसा चिय तो इस आप इससे निकला सकते हैं और 24 घंटे में ये अमौत आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा.
Also Read- विदेशों में अपनी पहचान बनाने वाले 10 भारतीय ब्रांड्स….