अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क (Elon Musk) क्रिप्टो करेंसी में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इसको लेकर वो अक्सर ही ट्वीट भी करते रहते हैं। एलन मस्क की एक ट्वीट में कितनी पॉवर होती है, ये तो हम जानते हैं। जिस भी क्रिप्टो करेंसी के समर्थन में एलन मस्क ट्वीट करते हैं, उसके अच्छे दिन आ जाते है। बिटकॉइन (Bitcoin) के कभी समर्थन में खड़े रहने वाले एलन मस्क इन दिनों डोजकॉइन (Dogecoin) में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं।
वो बीते कई दिनों से Dogecoin के समर्थन में ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ एलन मस्क ने गुरुवार को भी किया था। उन्होंने Dogecoin को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट किया, जिसके बाद इस क्रिप्टो करेंसी में जबरदस्त उछाल आया।
मस्क ने बेबी शॉर्क गाना ट्वीट किया और इसमें उन्होनें शॉर्क को हटाकर Doge लिख गया। एलन मस्क ने लिखा- ‘बेबी Doge, doo, doo, doo, doo।’ आपको बता दें कि बेबी शॉर्क बच्चों का एक बेहद ही मशहूर गाना है, जिसे यूट्यूब पर अब तक सबसे ज्यादा बार देखा गया है। ये गाना पिछले साल नवंबर में खूब हिट हुआ था।
इसकी पॉपुलैरिटी का ही इस्तेमाल कर मस्क ने ट्वीट किया और साथ में उन्होंने #babydoge भी चलाया। जिसके बाद ये ट्रेंड होने लगा। CoinMarketCap के मुताबिक Dogecoin के स्पिनऑफ Baby Doge में 24 घंटों में जबरदस्त उछाल आई। इसमें 98 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
डॉगकॉइन को शुरू में केवल एक मजाक की तरह लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन आज ये इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में dogecoin पहली बार 10 सेंट को पार करते हुए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।