अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली में अलग अलग जगहों पर करीब 18 हजार फ्लैटों के लिए एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है। DDA की इस स्पेशल स्कीम के तहत चार कैटेगरी में घर मिल रहे हैं। ये चार कैटेगरी HIG, MIG, LIG और जनता फ्लैट्स की हैं। DDA ने अपनी इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का नाम स्पेशल हाउसिंग योजना 2021 रखा है।
स्कीम में 23 दिसंबर से आवेदन शुरू हुए। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है। डीडीए की इस स्कीम तहत अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग कीमत पर घर मिल रहे हैं। इसी कैटगिरी में 2 BHK के 3 फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 81 लाख रुपये से 2 करोड़ के बीच की होगी। MIG कैटगिरी में फ्लैट्स 976 हैं, जिनकी कीमत करीब 60 लाख से करीब एक करोड़ तक है। वहीं LIG श्रेणी में 11452 फ्लैट्स हैं। जिनकी कीमत करीब 15 लाख से 23 लाख तक है। ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट्स में कुल 5702 है। इसकी कीमत 10 लाख से 29.50 लाख रुपये तक होगी।
आपको बता दें कि इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन तरीके से डीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अपनी सारी जानकारी उसमे साझा करनी होगी और भुगतान भी ऑनलाइन तरीके से ही होगा।