दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवासीय योजना 2021 के तहत फ्लैटों के आवेदकों के लिए अब तक ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दो हफ्तों में अब तक करीब एक चौथाई फ्लैटों के लिए फार्म भरे जा चुके हैं। खास बात ये भी कि इस बार ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एमआइजी-एचआइजी फ्लैटों की तुलना में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है। DDA ने स्कीम की शुरुआत 23 दिसंबर 2021 को की थी, जिसमें कुल 18,335 फ्लैट शामिल किए गए।
DDA की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम तक फ्लैटों के लिए 4600 से ज्यादा लोगों ने फॉर्म भरे। इस दौरान करीब-करीब 800 आवेदकों ने अग्रिम भुगतान भी कर दिया। बता दें कि आवासीय योजना में जो फ्लैट शामिल है, वो दिल्ली के नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी और सिरसपुर में स्थित हैं। सबसे अधिक LIG श्रेणी के 11,452 फ्लैट हैं। साथ ही ईडब्ल्यूएस, एमआइजी और एचआइजी श्रेणी के फ्लैट भी बिक्री के उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 2.14 करोड़ रुपये के बीच है। 7 फरवरी तक इन फ्लैट्स के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक फिलहाल नरेला में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट (कोड 63) आवेदकों की पहली पसंद बन रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर वसंत कुंज के एचआइजी फ्लैट (कोड 12) है और तीसरे पर वसंत कुंज के एमआइजी फ्लैट (कोड 33)। इसमें चौथे नंबर पर द्वारका के एलआइजी फ्लैट (कोड 41) हैं। हालांकि आंकड़ों के लिहाज से गौर करें तो 2014 से DDA की किसी भी आवासीय योजना को सफल करार नहीं दिया गया। हर योजना में 50 फीसदी आवेदक बाद में अलग अलग वजहों से से लौटा दिए गए। इस बार की जो आवासीय योजना में है, उसमें शामिल सभी फ्लैट पुराने हैं। हालांकि इस बार DDA की तरफ से खामियों को दूर करने का दावा किया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार DDA अपने कितने फ्लैट्स बेचने में कामयाब हो पातै है।
DDA आयुक्त (आवास) वीएस यादव का इसके बारे में कहना है कि शुरुआती दौर को देखते हुए आवासीय योजना को मिला जुला रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। उम्मीद है कि अबकी बार सभी फ्लैट निकल जाएंगे।
अगर आप भी DDA की इस योजना के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाना होगा। यहां जाकर डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। यहां आपको पैन, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी डालनी होगी।