आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबता चला जा रहा है। महंगाई के झटके थमने का नाम ही नहीं ले रहे। पेट्रोल डीजल से लेकर आम आदमी की जरूरत की अधिकतर चीजों के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं। अब एक बार फिर CNG और PNG की कीमत बढ़ने से महंगाई के डबल झटके लगे हैं।
CNG-PNG के फिर बढ़े दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL ने CNG के दामों में 2.50 रुपये बढ़ा दिए। कीमतों में इजाफा होने के बाद दिल्ली में एक किलो CNG के दाम बढ़कर 71.61 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में इसके रेट 74.17 रुपये और गुरुग्राम में 79.94 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
महंगाई का झटका यही नहीं थमा। IGL ने CNG के साथ PNG के दामों में भी बढ़ोतरी की। कंपनी की तरफ से PNG की कीमतों में 4.25 रुपये/SCM का इजाफा किया गया। दिल्ली में PNG के दाम बढ़कर 45.86 रुपये/SCM हो गई। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 45.96 रुपये/SCM पहुंच गई। IGL की तरफ से CNG-PNG की कीमतें बढ़ाने के पीछे लागत का हवाला दिया गया है।
2 हफ्तों में 11 रुपये महंगी हुई CNG
दिल्ली में 14 दिनों पहले यानी 31 मार्च को CNG के दाम 60.01 रुपये प्रति किलो थे। जो अब बढ़कर 71.61 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। यानी 14 दिनों के अंदर दिल्ली में CNG 11.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। वहीं बात PNG के दाम 4.25 रुपये/SDM बढ़ाए गए है। इसके बाद NCR में PNG की कीमत 45.96 रुपये प्रति SDM हो गई है। मार्च 2022 में नोएडा में PNG के रेट 34.86 रुपये प्रति SDM थे। इससे पहले मुंबई में भी बुधवार को PNG के दाम 4.5 रुपये बढ़ाए गए थे, जिसके बाद वहां नए कीमतें बढ़कर 45.50 रुपये प्रति SDM पहुंच गई थीं।
ओला-उबर ने भी बढ़ाया किराया
लगातार बढ़ रहे CNG-PNG के दाम बढ़ने से आम आदमी को सीधा असर पड़ता हुआ दिख रहा है। CNG के रेट बढ़ने से गाड़ी के अलावा ऑटो, टैक्सी, कैब से भी सफर महंगा हो जाता है। ओला-उबर जैसी कैब सर्विस देने वाली कंपनियों ने किराया बढ़ाने का ऐलान कर दिया। उबर ने दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी किराया बढ़ा दिया। वहीं CNG के बढ़ते दामों के चलते दिल्ली के ऑटो-टैक्सी संगठनों ने 18-19 अप्रैल को हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
PNG के दाम बढ़ने से बिगड़ेगा बजट
वहीं PNG के दाम बढ़ने से भी महंगाई को बोझ आम लोगों पर और बढ़ेगा। PNG का पूरा नाम ‘पाइप्ड नेचुरल गैस’ है। गैस को पाइप के जरिए घरों और फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है। दिल्ली में काम कर रही अधिकतर फैक्ट्रियां PNG पर ही चलती है। इससे फायदा ये होता कि ये प्रदूषम कम करने में मदद करती है। वैसे देखा जाए तो PNG गैस LPG की तुलना में काफी सस्ती है। हालांकि पिछले 15 दिनों के अंदर PNG के दामों में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। जिन घरों में खाना बनाने के लिए PNG का इस्तेमाल किया जाता है, इसके दाम बढ़ने से उन पर भी सीधा असर पड़ेगा।
9 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में इस वक्त कई चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। बात पेट्रोल डीजल की करें तो इसकी कीमतों में राहत की बात सिर्फ यही है कि ये पिछले कुछ दिनों से बढ़े नहीं। हालांकि इससे पहले कई दिनों तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था। दिल्ली में अभी भी एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।
आसमान छू रही सब्जियों की कीमत
इसके अलावा महंगाई ने लोगों का रसोई बजट भी पूरी तरह से बिगाड़ रखा है। खाने-पीने की तमाम चीजें इस वक्त काफी महंगी है। बीते एक महीने में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े। एक रिपोर्ट के मुताबिक सब्जियों के दाम बढ़ने से 87 फीसदी परिवारों पर इसका असर पड़ा है। उन्हें 25 से 50 फीसदी तक ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।