रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज अनुज पुरी की Anarock एक काफी बड़ी और भरोसेमंद प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी हैं। इस कंपनी पर अब एक विकलांग व्यक्ति ने ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते इसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई। Anarock पर डील होने के बावजूद व्यक्ति को फ्लैट नहीं देने के आरोप लगाए हैं। विकलांग शख्स के आरोपों के मुताबिक उन्होंने अनुज पूरी की Anarock कंपनी के साथ एक फ्लैट खरीदने की डील की थी। जनवरी में इस फ्लैट के लिए बुकिंग भी हो गई थीं। पेमेंट वगैरह टाइम पर कर दिया गया। डील पक्की हो गई। इसके बाद भी कंपनी की तरफ से उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया। काफी समय तक तो Anarock की तरफ से बार-बार बहाने बनाकर उन्हें टालने की कोशिश होती रही, लेकिन फिर बाद में डील कैंसिल और पैसा वापस करने की बात कह दी गई।
मामला कुछ ऐसा है कि शख्स ने 34 लाख का एक फ्लैट खरीदने के लिए Anarock के साथ डील की। 16 जनवरी को बुकिंग हुई और 10% पेमेंट जो कि 3 लाख 40 हजार भी दे दी गई। जिसके बाद फ्लैट को लेकर एंग्रीमेंट हो गया। ये पूरा काम तेजी से हो, इसके लिए शख्स से Anarock कंपनी के जूनियर Employee की तरफ से 50 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए गए। लेकिन इसके बाद Anarock ने इस डील पर आगे कुछ काम नहीं किया गया।
व्यक्ति के आरोपों के मुताबिक इसके बाद Anarock की तरफ से बार-बार अलग अलग बहाने बनाकर उनको टाला जाने लगा। कभी वो कोरोना का बहाना करते, कभी ऑफिस शिफ्ट, तो कभी कुछ और। उन्होंने आगे बताया कि जब इस पर लगातार देरी होने तो उन्होंने Anarock की टॉप मैनेजमेंट को इसकी शिकायत करते हुए एक मेल लिखा। इस मेल के बाद Anarock के Employee जानबूझकर डील को कैंसिल कराने की कोशिश की जाने लगी।
फिर अचानक 28 मार्च को उन्हें कंपनी की तरफ से एक सॉरी मेल भेजा दिया जाता है, जिसमें उन्हें कैंसिल डील करने को कहा गया। मेल में कहा गया कि बिल्डर ने फिर से अपनी नीति में पहले की प्रतिबद्धता के अनुसार बदल दिया। वो किसी भी डॉक्यूमेंट पर साइन करने से पहले पूरा भुगतान चाहते हैं।
Anarock को एक बेहद ही भरोसेमंद कंपनी माना जाता है। इस तरह के आरोप Anarock की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। ऐसे में Anarock के चेयरमैन अनुज पूरी को पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए।