कुछ समय पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई, अडानी ग्रुप की अडानी विल्मय इंवेस्टर्स को तो मालामाल कर ही रहे हैं। साथ ही साथ कंपनी के लिए भी दिसंबर तिमाही शानदार रही। अडानी विल्मर ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पहली बार अपने तिमाही नतीजो जारी किए। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़ गया और प्रॉफिट 211 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं एक साल पहले इस तिमाही में ही कंपनी ने 127.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
कंपनी का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़ा और ये अब 14,379 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में ये रेवेन्यू 10,229 करोड़ था। एडिबल ऑयल सेग्मेंट में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा। पहले ये 8647 करोड़ था, जो अब बढ़कर 12118 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 9 प्रतिशत रहा। जबकि फूड एंड एफएमसीजील सेग्मेंट (FMCG) में रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 704 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में अडानी विल्मर का स्टॉक 8 फरवरी 2022 को लिस्ट हुआ। IPO के लिए इश्यू प्राइस 230 रुपये था, जबकि शेयर 274 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग वाले दिन की ही बात करें तो इश्यू प्राइस 15 फीसदी बढ़ा और ये 265 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज शेयर का भाव 399 रुपये तक पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस से 70 फीसदी के करीब ज्यादा है। वैसे शेयर का अधिकतम भाव 420 रुपये तक पहुंच चुका है।
बात अडानी विल्मर कंपनी की करें तो इसकी स्थापना साल 1999 में हुई थी। अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर का जॉइंट वेंचर है, जिसमें दोनों ही ग्रुप की आधी-आधी हिस्सेदारी है। ये एक FMCG फूड कंपनी है जो खाने का तेल के साथ साथ गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी जैसे सामानों की बिक्री करती है। कंपनी Fortune ब्रांड के तहत कुकिंग ऑयल बेचती है। नॉन फूड प्रोडक्ट में यह कंपनी साबुन, हैंडवॉश और सैनिटाइजर बेचती है। इससे पहले अडानी ग्रुप की 6 कंपनियां Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Green Energy, Adani Power, Adani Total Gas, और Adani Ports and Special Economic Zone शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं।