भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और जल्द ही देश में दिवाली (Diwali ) और दशहरा (Dussehra ) का त्यौहार मनाया जाएगा. वहीं इन त्योहारों के मौके पर कई कार खरीदने पसंद करते हैं क्योंकि कार कंपनियां इस मौके पर कई सारे ऑफर की घोषणा करती है फिर भी इनके सबसे बावजूद कई लोगों के पास बजट नही होता है जिसकी वजह से उनका कार लेना एक सपना जैसा ही रह जाता है. लेकिन इन दिनों मार्केट में कई ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिसकी कीमत काफी कम है और जिनका बजट नहीं है वो इन गाड़ियों को खरीद सकते हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto कार की एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपये है। इस कार में 5 स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है साथ ही ये कार 22.05 kmpl तक का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो में पावर के लिए 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम 48PS की पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये तक है। इस कार में कुल 6 वेरिएंट के साथ 6 कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है और ये कार 25 kmpl का माइलेज देती है और इसमें नई जनरेशन की कार 998 सीसी इंजन द्वारा संचालित है जो 5500 आरपीएम पर 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AGS का ऑप्शन भी मिलता है।
डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go)
डैटसन रेडी गो कार की कीमत 3,97,800 से 4,95,600 रुपये तक है। यह 22 kmpl तक का माइलेज देती है और यह कार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में सेल के लिए उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका 1 लीटर इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
डैटसन गो (Datsun Go)
इस डैटसन गो (Datsun Go) कार एक्स शोरूम कीमत 4,02,778 रुपये से शुरू होकर 6,51,238 रुपये तक जाती है। वहीं ये कार 19 kmpl तक का माइलेज भी देती है। इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर HR12 DE पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका सीवीटी गियरबॉक्स 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं अगर आप दिवाली और दशहरा के मौके पर ये कार लेते हैं तो कंपनियों से आपको अच्छा-खासा ऑफर मिल सकता है.