जिस तरह हमारे शरीर को काम करने के लिए पौष्टिक भोजन की ज़रूरत होती है, उसी तरह कार को भी चलते रहने के लिए सर्विसिंग की ज़रूरत होती है। लेकिन कुछ लोग तब तक अपनी कार की सर्विसिंग नहीं करवाते जब तक कि कार सड़क पर दम न तोड़ दे। मगर आप सावधान रहें और हमारे लेख में दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखें, ताकि आप पहचान सकें कि आपकी कार को सर्विसिंग की ज़रूरत है या नहीं।
और पढ़ें: Nexon EV vs Curvv EV: किस कार में है कितना दम, जानें क्या नेक्सन ईवी को करना पड़ जाएगा बंद?
ब्रेक पैड्स खराब होना
अगर गाड़ी चलाते समय ब्रेक लगाते समय आपको अजीब सी आवाज सुनाई दे या ब्रेक पैडल स्पंजी लगे और ब्रेक लगाने की दूरी बढ़ जाए तो समझ लीजिए कि ब्रेक पैड खराब हो गए हैं। दरअसल, ऐसा ज्यादा इस्तेमाल या खराब क्वालिटी के ब्रेक पैड की वजह से होता है। ऐसे में समय-समय पर ब्रेक पैड की जांच करवाएं और खराब होने पर उन्हें बदलवा लें।
इंजन ऑयल कम होना
इंजन ऑयल कम होने से ऑयल लैंप जलने लगता है और इंजन की आवाज़ भी बदल जाती है और इंजन ओवरहीट भी होने लगता है। दरअसल, यह समस्या ऑयल लीकेज या ऑयल की खपत बढ़ने की वजह से होती है। ऐसे में नियमित रूप से ऑयल लेवल चेक करें और समय-समय पर ऑयल बदलवाते रहें।
टायर प्रेशर कम होना
अगर आपकी कार एक तरफ झुकने लगे, जिससे ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाए और ईंधन की खपत बढ़ जाए, तो इसका मतलब है कि टायर में हवा का दबाव कम है। दरअसल, यह पंचर, लीकेज और तापमान में बदलाव के कारण होता है। अगर संभव हो, तो महीने में एक बार टायर में हवा का दबाव जांचें और ज़रूरत के हिसाब से उसमें हवा भरें।
इंजन में आवाज
अगर आपकी कार का इंजन खड़खड़ाहट की आवाज़ करने लगे या ऐसा लगे कि कुछ घसीटा जा रहा है, तो समझ लें कि इंजन में कुछ समस्या है। दरअसल, इंजन के पुर्जों के खराब होने या तेल की कमी या टाइमिंग बेल्ट के खराब होने की वजह से ऐसा होता है। ऐसी स्थिति में किसी मैकेनिक से इसकी जांच करवाएं और समस्या का समाधान करें। इसके अलावा जब कार का माइलेज कम हो जाए तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है।
अलर्ट लैंप जलना
अगर आपकी कार के इंजन, ब्रेक, बैटरी से जुड़े लैंप जलने लगें तो समझ लें कि कार के सिस्टम में कुछ दिक्कत है। ऐसी स्थिति में तुरंत किसी मैकेनिक से संपर्क करें। कार में कई और भी दिक्कतें होती हैं, जैसे स्टीयरिंग में ढीलापन, कार का अचानक बंद हो जाना, गियर शिफ्टिंग में दिक्कत, कार से धुआं निकलना। ऐसी स्थिति में कार की नियमित सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है।
और पढ़ें: यूरोप के 27 देशों में भारत में बने इन स्कूटर्स की भारी मांग, हो रही बंपर बिक्री