Tata Motors vs Maruti Suzuki: पिछले 40 सालों में पहली बार मारुति सुजुकी को टाटा मोटर्स ने बिक्री में पछाड़ते हुए अपनी बादशाहत साबित की है। टाटा की सस्ती एसयूवी पंच (Tata Punch) ने 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर इतिहास रच दिया। पंच ने मारुति की लोकप्रिय कारों वैगनआर, अर्टिगा और ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है। टाटा पंच की शानदार बिक्री और ग्राहकों का झुकाव किफायती और ईको-फ्रेंडली विकल्पों की ओर, भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग के भविष्य को नया आकार दे रहा है।
टाटा पंच: 2024 की टॉप सेलिंग कार- Tata Motors vs Maruti Suzuki
आंकड़ों के अनुसार, टाटा पंच की 2024 में 2,02,030 यूनिट्स बिकीं, जिसमें 47% योगदान इसके ईवी और सीएनजी वेरिएंट्स का रहा। 1.2 लीटर इंजन वाली यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 4 वेरिएंट्स में आती है। यह कार ग्राहकों को एसयूवी का अनुभव कम कीमत में देती है। इसकी सफलता का मुख्य कारण इसकी किफायती कीमत, दमदार फीचर्स, और ईवी और सीएनजी विकल्पों का होना है।
दूसरे पायदान पर मारुति वैगनआर- Maruti WagonR
टाटा पंच के बाद, मारुति की हैचबैक वैगनआर दूसरे नंबर पर रही। 2024 में इसकी 1,90,855 यूनिट्स बिकीं। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में आती है और टैक्सी ऑपरेटरों के बीच बेहद लोकप्रिय है। ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कार है।
तीसरे स्थान पर मारुति अर्टिगा- Maruti Ertiga
मारुति की 7-सीटर एमपीवी अर्टिगा 1,90,091 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। यह कार पेट्रोल इंजन, पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल और हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसकी कम कीमत और बढ़िया जगह इसे परिवारों और टैक्सी ऑपरेटरों दोनों के लिए पसंदीदा बनाती है।
चौथे पायदान पर मारुति ब्रेजा- Maruti Brezza
चौथे स्थान पर मारुति की ब्रेजा रही, जिसकी 2024 में 1,88,160 यूनिट्स बिकीं। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल, पेट्रोल-सीएनजी, और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्पों में आती है। ब्रेजा ने टाटा नेक्सॉन और ह्यूंडई वेन्यू के बीच अपना मजबूत स्थान बनाए रखा।
पांचवें नंबर पर ह्यूंडई क्रेटा- Hyundai Creta
ह्यूंडई की प्रीमियम एसयूवी क्रेटा ने 1,86,619 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। यह कार पेट्रोल, डीजल, और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स में आती है। बेहतरीन इंटीरियर और स्पेस की वजह से यह कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रही।
दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड: टोयोटा
ग्लोबल स्तर पर, टोयोटा 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बना। कंपनी ने दुनिया भर में 83.3 लाख यूनिट्स बेचीं, जो कुल वैश्विक कार बिक्री का 10.8% है। जापानी कंपनी टोयोटा ने लगातार कई सालों से अपनी वैश्विक बढ़त को कायम रखा है।
भारतीय बाजार में बदलाव की शुरुआत
2024 में टाटा पंच की सफलता ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बदलाव का संकेत दिया है। मारुति सुजुकी, जो लंबे समय से भारतीय कार बाजार की बादशाह थी, अब टाटा जैसे नए दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।