अगर कोई भारतीय गाड़ियों की सुरक्षा के मामले में किसी कंपनी पर भरोसा करता है तो वो है टाटा। टाटा की गाड़ियों में न सिर्फ बेहतरीन फीचर्स होते हैं बल्कि सुरक्षा की गारंटी भी होती है। टाटा ने कई गाड़ियां लॉन्च की हैं लेकिन उसकी कुछ गाड़ियां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं जैसे टाटा नेक्सन और टाटा हैरियर। मगर फिर भी एसयूवी मार्केट में हैरियर को काफी ऊंचा दर्जा दिया गया है। यहां तक कि टाटा हैरियर को अपनी कैटेगरी की सबसे अनोखी और पसंदीदा एसयूवी मानता है। आइए आपको बताते हैं कि टाटा हैरियर में क्या-क्या खूबियां हैं।
और पढ़ें: भारत में खूब चलती है ये रिक्लाइनिंग सीट वाली ये तीन SUV, जानें इन गाड़ियों के 5 बड़े फायदे
टाटा हैरियर का शानदार लुक
टाटा हैरियर को लोग सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं, इसकी स्टाइलिश लुक की वजह से। 4.6 मीटर लंबी यह एसयूवी 1.9 मीटर चौड़ी और 1.7 मीटर ऊंची है। इस पांच सीटर एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 2741 mm है। इसके अलावा इसमें फॉग लैंप, LED हेडलैंप, टेल लैंप और हेडलैंप दिए गए हैं। इसके LED DRL पर बहुत ही आकर्षक वेलकम और फेयरवेल एनिमेशन दिया गया है।
टाटा हैरियर में फीचर्स की भरमार
टाटा मोटर्स की हैरियर में हाई-एंड इंटीरियर है जिसमें ब्लैक और सनलाइट येलो का संयोजन है। इसमें एक एडजस्टेबल डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी है जिसे आपकी पसंद के हिसाब से ऊपर या नीचे किया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड की मल्टी-मूड लाइट्स वाकई खूबसूरत हैं। इसमें नेविगेशन और लेदरेट इंटीरियर के साथ 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। हैरियर का 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कम्पैटिबल है। इसके अलावा, इसमें JBL कंपनी का सबवूफर, चार ट्वीटर और पांच स्पीकर हैं जो आपको अलग-अलग मूड में संगीत का आनंद लेने की अनुमति देते हैं। ये सभी फीचर्स नए जनरेशन के सेंट्रल कंट्रोल पैनल के साथ आते हैं।
टाटा हैरियर का केबिन स्पेस
टाटा हैरियर के केबिन की बात करें तो यह काफी बड़ा है और इसमें आराम से पाँच लोग बैठ सकते हैं। यह छोटी और लंबी दोनों तरह की यात्राओं के लिए आदर्श पारिवारिक एसयूवी है, ड्राइवर के लिए हैंड रेस्ट सहित कई मामूली स्टोरेज स्पेस हैं। इसमें शामिल 60:40 स्प्लिट रियर सीट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट द्वारा लंबी दूरी की यात्रा में आराम सुनिश्चित किया जाता है।
टाटा हैरियर की सेफ्टी भी एक नंबर
सुरक्षा के मामले में टाटा हैरियर बेहतरीन है। सबसे पहले, इसमें सात एयरबैग हैं। ग्लोबल और भारत एनसीएपी दोनों में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली इस एसयूवी को देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक माना जाता है और इसे OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म से लिया गया है। इसके अलावा, केबिन में इंटीरियर रियरव्यू मिरर के बगल में एक SOS बटन है, जो इमरजेंसी में काम आता है।
टाटा हैरियर की पैनोरमिक सनरूफ
टाटा हैरियर की एक अनूठी विशेषता इसका 360-डिग्री कैमरा है। आज की दुनिया में, जब शहरों में भारी ट्रैफिक के कारण कार चलाना असंभव लगता है, तो 360-डिग्री कैमरे काफी काम आते हैं। वहीं पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरे हैरियर की मांग और अपील को बढ़ाते हैं। आप कार के अंदर बैठकर इसकी बड़ी सनरूफ की बदौलत पूरी दुनिया को देख सकते हैं।