Tata Curvv Specifications – टाटा मोटर्स ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी एसयूवी कूपे कर्व के पेट्रोल और डीजल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस एसयूवी की कीमत भी सार्वजनिक कर दी गई है। साथ ही, टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये और डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है, जो कि शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है। इस एसयूवी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह था। साथ ही, इस एसयूवी के आने से हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को बड़ा कॉम्पिटिशन हो सकता है। अगर आप भी इस गाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़ें: Top 5 scooters in India: होंडा के इस स्कूटर के दीवाने हुए लोग
Tata Curvv Petrol Variant Price
Tata Curvv Specifications – टाटा कर्व स्मार्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। प्योर प्लस वेरियंट की कीमत 10.99 लाख रुपये, क्रिएटिव वेरियंट की कीमत 12.19 लाख रुपये, क्रिएटिव एस वेरियंट की कीमत 12.69 लाख रुपये, क्रिएटिव प्लस एस वेरियंट की कीमत 13.69 लाख रुपये और एक्म्प्लीश्ड एस वेरियंट की कीमत 14.69 लाख रुपये है।
वहीं, टाटा कर्व के क्रिएटिव एस वेरियंट जिसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन है, उसकी कीमत 13.99 लाख रुपये है। क्रिएटिव एस वेरियंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है, जबकि एक्म्प्लीश्ड एस वेरियंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और एक्म्प्लीश्ड एसए वेरियंट की कीमत 16.99 लाख रुपये है।
Diesel Variant Price
टाटा कर्व स्मार्ट के बेस एडिशन की कीमत 11.49 लाख रुपये है और यह 1.5 लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। प्योर प्लस वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है, जबकि क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये है। क्रिएटिव एस वेरिएंट की कीमत 14.19 लाख रुपये, क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट की कीमत 15.19 लाख रुपये, एक्म्पलिश्ड एस वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये और एक्म्पलिश्ड प्लस ए वेरिएंट की कीमत 17.69 लाख रुपये है।
Tata Curvv Features
खबरों के अनुसार, टाटा कर्व के रेवर्टन टर्बो पेट्रोल DCA मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, हाइपरियन GDI DCA वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कर्व के लिए क्रायोजेट डीजल DCA इंजन की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। हम स्पष्ट कर दें कि, इन सबके बावजूद, टाटा कर्व एक फीचर से भरपूर वाहन है जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बड़ी स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक शानदार इंटीरियर, एक 360-डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, छह एयरबैग और एक उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली है।