इन दिनों दुनियाभर के लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल का रूख करते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में चाईनीज इलेक्ट्ररी व्हीकल कंपनी नियो अपने ग्राहकों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है, जिसका नाम है नियो ईटी5। इस गाड़ी को लेकर ये दावे किए जा रहे हैं कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी रेंज 1000 किलोमीटर तक की है। नियो की ये नई इलेक्ट्रिक कार शानदार लुक के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लेस बताई जा रही है। नियो की ये कार टेस्ला मॉडल-3 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है।
NIO ET5 की खास बातें
ये इलेक्ट्रिक कार आधुनिक डिजाइन के साथ आती है। नई ET5 इलेक्ट्रिक सेडान में आगे की तरफ 150kW और पीछे 210kW की क्षमता वाली मोटर लगी है। दोनों मोटर मिलकर कार को 360KW या 483HP की ताकत और 700NM का टॉर्क प्रदान करते हैं। कार 0 से 100 KMPH रफ्तार महज 4.3 सेकेंड में पकड़ सकती है। कार में कंपनी द्वारा विकसित 4 पिस्टन फिक्सड कैलिपर दिया गया है, जो सिर्फ 33.9 मीटर की दूरी में रफ्तार को रोक सकता है।
कार के दूसरे खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.2 इंच का HDR डिस्प्ले दिया गया है, जो सेंटर कंसोल पर लगा है। इसमें PONOCINEMA का भी स्पोर्ट मिलता है, जो AR और VR टेक फीचर के साथ आता है। NIO ET5 अगले साल सितंबर 2022 तक चीनी डीलरशिप तक पहुंचेगी।
जानिए कीमत के बारे में…
अब बात इस कार की कीमत की कर लेते हैं। तो आपको बता दें कि चीन में इसकी शुरुआती कीमत 39,03,264 यूआन रखी गई, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से 39 लाख रुपये से ज्यादा होगी। हालांकि ये कीमत चीन में बिना सरकारी सब्सिडी के है, इसलिए सब्सिडी लगने के बाद इसके दाम कम हो सकते हैं।
कितनी होगी रेंज
रेंज की बात करें तो चीन के लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल में कार ने 550KM की रेंज 75KWH की स्टैंडर्ड बैटरी के साथ हासिल की है। वहीं 100 KWH की लॉन्ग बैटरी की बदौलत कार 700 KM और 150 KWH की बैटरी के दम पर 1000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है यानी कार अल्ट्रा लॉन्ग रेंज बैटरी के साथ 1000 किलोमीटर तक चल सकती है।