भारत में इलेक्ट्रिक कारों की भरमार है। एक के बाद एक, अपडेट और अलग-अलग कीमत वाली नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बाज़ार में आ रही हैं। टाटा मोटर्स ने एक ही समय में अपनी कई गाड़ियाँ इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में उतारी हैं। टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त को भारतीय बाज़ार में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी कर्व ईवी को लॉन्च किया। कर्व ईवी ने अब नेक्सन ईवी को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के लॉन्च होने से पहले यह टाटा की सबसे लंबी रेंज वाली गाड़ी थी।
और पढ़ें: यूरोप के 27 देशों में भारत में बने इन स्कूटर्स की भारी मांग, हो रही बंपर बिक्री
नेक्सन ईवी के खरीदार कर्व ईवी की तरफ बढ़ रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स के डीलर्स का कहना है कि नेक्सन ईवी की बुकिंग पहले से करा चुके ज्यादातर ग्राहक अब कर्व ईवी की तरफ देख रहे हैं। कुछ जगहों पर तो ऐसा भी हो रहा है कि डीलर खुद ही ग्राहकों से नेक्सन ईवी की जगह कर्व ईवी खरीदने को कह रहे हैं।
नेक्सन ईवी का टॉप-एंड वेरिएंट
इसे इसलिए भी सही माना जा सकता है क्योंकि नेक्सन ईवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट Empowered +LR है। नेक्सन ईवी के इस वेरिएंट में 40.5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 465 किलोमीटर की रेंज देता है।
नेक्सन ईवी के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपये है। वहीं, इस कार की ऑन-रोड कीमत 20 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है। फिलहाल इस वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है, तो कुल मिलाकर यह कार 19 लाख रुपये की रेंज में किसी भी खरीदार को मिल सकती है।
कर्व ईवी के वेरिएंट
कर्व ईवी की बात करें तो इस कार की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके मिड-रेंज वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.49 लाख रुपये है। इसकी रोड-प्राइस 19.50 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में 45 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो 502 किलोमीटर की रेंज देता है।
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार के टॉप-एंड वेरिएंट में 55 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो सिंगल चार्जिंग में 585 किलोमीटर की रेंज देता है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.25 लाख रुपये है। इसकी रोड-प्राइस 20.20 लाख रुपये है।
क्यों कर्व ईवी को चुन रहे हैं लोग?
देखा जाए तो दोनों इलेक्ट्रिक कारों के टॉप-एंड वेरिएंट की रेंज में काफी अंतर है। नेक्सन ईवी का टॉप वेरिएंट जहां 465 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है, वहीं टाटा मोटर्स के मुताबिक कर्व ईवी का मिड वेरिएंट ही 502 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, कर्व ईवी के मिड वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत भी नेक्सन ईवी के टॉप वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये कम है।
और पढ़ें: सावधान! Tata Curvv की बुकिंग होने वाली है शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत