लंबे इंतजार के बाद मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक Mercedes Maybach EQS 680 को लॉन्च कर दिया है। 2.25 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली इस सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसकी रेंज 611 किलोमीटर तक है और इसमें 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस कार की खासियतों और इसकी रेंज के बारे में।
और पढ़ें: Mahindra Thar, Bolero और Scorpio सहित इन लोकप्रिय SUV पर मिल रही भारी छूट, अभी शोरूम पर जाकर खरीदे!
सिंगल चार्ज में 611 किलोमीटर की रेंज
मर्सिडीज की यह देश की पहली इलेक्ट्रिक मेबैक एसयूवी EQS680 है। इसका डिजाइन और फीचर्स इसे दूसरों से अलग बनाते हैं। इसका केबिन बेहद शानदार है। भारत में मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक मेबैक की एक्स-शोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपये है। इसे पिछले साल अप्रैल में ग्लोबली पेश किया गया था।
Mercedes Benz EQS 680 Maybach के फीचर्स
नई मर्सिडीज बेंज EQS 680 मेबैक में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें एंबिएंट लाइट्स दी गई हैं जो केबिन को प्रीमियम फील देने में मदद करती हैं। इसके अलावा कार में 15 स्पीकर वाला बर्मेस्टर और 4D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें लेदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल, पावर्ड कर्टेन, पीछे की सीट पर स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, चारों सीटों के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, 21 इंच के एलॉय व्हील, दो पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज बैटरी
EQS 680 मेबैक में 107.8 kWh की बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इसमें लगी मोटर 658bhp और 950Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसकी खासियत यह है कि यह एक बार चार्ज करने पर 611 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगता है। 220kW के फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 11 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रैक्शन कंट्रोल है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं: इको, स्पोर्टी और ऑफ-रोड।
ऑटोमैटिक ओपनिंग और क्लोजिंग डोर
मर्सिडीज़-मेबैक EQS 680 SUV का ऑटोमैटिक फ्रंट और रियर डोर ओपनिंग और क्लोजिंग इसकी सबसे अनूठी विशेषता है। अगर ड्राइवर दूर से कार के पास आता है तो उसके कार से बाहर निकलने पर डोर हैंडल अपने आप खुल और बंद हो सकते हैं। आप MBUX सेंट्रल डिस्प्ले से इस सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं। इस सुविधा को सक्रिय करने के लिए पार्किंग सहायता प्रणाली के अल्ट्रासोनिक सेंसर का उपयोग किया जाता है।
और पढ़ें: New Jawa 42 FJ: जावा ने 1.99 लाख रुपये में लॉन्च की नई बाइक, 942 रुपये में करें बुक