Mahindra BE 6: महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV BE 6 के टॉप वेरिएंट की कीमत का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बीते साल नवंबर में BE 6 और XEV 9E को लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त केवल बेस वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया गया था। अब BE 6 के पैक 3 (टॉप वेरिएंट) की कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत पहले ही 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।
बुकिंग और डिलीवरी- Mahindra BE 6
महिंद्रा BE 6 के टॉप वेरिएंट (पैक 3) की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी। मिड वेरिएंट (पैक 2) की बुकिंग मार्च में शुरू होने की संभावना है। कंपनी ने बताया है कि BE 6 की डिलीवरी इस साल मार्च के अंत तक शुरू हो सकती है।
ग्राहक महिंद्रा के स्मार्टफोन ऐप के जरिए इस SUV को विशलिस्ट कर सकते हैं।
डिजाइन और लुक्स
महिंद्रा BE 6 अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के बेहद करीब दिखती है। इसका डिजाइन कूपे स्टाइल SUV के रूप में तैयार किया गया है। इसमें पारंपरिक विंग मिरर और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिए गए हैं। C-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स इसके पिछली प्रोफाइल को बेहतरीन बनाते हैं। व्हील आर्च पर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है, जो इसके लुक को आकर्षक बनाती है। कूपे स्टाइल की रूफ लाइन BE 6 की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
कैसा है केबिन?
महिंद्रा BE 6 का इंटीरियर ड्राइवर-फोकस्ड डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
इसका डिजाइन एयरक्राफ्ट से प्रेरित है, जो एक हेलो-ट्रिम के जरिए डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को जोड़ता है। ये कॉकपिट जैसी फीलिंग देता है।
इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर्स की बात करें तो, 12.3 इंच का डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है। 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ MAIA सॉफ्टवेयर पर आधारित है। ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल किया गया है।
एडवांस्ड स्टीयरिंग के चलते इसमें टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील में इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो दिया गया है। स्मार्ट कंसोल के लिए इसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल में एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड सिलेक्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर शामिल हैं।
पावर और परफॉर्मेंस
BE 6 को दो बैटरी पैक और पावर ट्यूनिंग विकल्पों में पेश किया गया है:
- 59kWh बैटरी: 228hp की पावर और 380Nm का टॉर्क।
- 79kWh बैटरी: 281hp की पावर और 380Nm का टॉर्क।
- दोनों वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव फॉर्म में उपलब्ध हैं। भविष्य में AWD वर्जन पेश किए जाने की संभावना है।
ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग
- ड्राइविंग रेंज:
- बड़ा बैटरी पैक (79kWh): 682 किमी।
- छोटा बैटरी पैक (59kWh): 550 किमी।
- चार्जिंग स्पीड:
- 175kW के DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में बैटरी को 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
- ड्राइविंग मोड्स: रेंज, एवरीडे, और रेस मोड।
BE 6 की प्रमुख खूबियां
- कूपे स्टाइल डिजाइन और बेहतरीन स्टाइलिंग।
- स्मार्ट कंसोल और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी।
- शानदार ड्राइविंग रेंज और तेज़ चार्जिंग विकल्प।
- सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले।