Kawasaki और Royal Enfield बाइक भारत में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कावासाकी बाइक की तुलना में काफी सस्ती हैं। कावासाकी बाइक आमतौर पर प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है, जबकि रॉयल एनफील्ड बाइक की शुरुआती कीमत काफी कम होती है। हालांकि, पावर के मामले में भी दोनों में काफी अंतर है। कावासाकी बाइक ज़्यादा पावर और परफॉरमेंस देती हैं, खास तौर पर हाई-स्पीड और स्पोर्ट्स राइडिंग के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जबकि रॉयल एनफील्ड बाइक अपने क्लासिक डिज़ाइन और मिड-पावर इंजन के साथ आरामदायक राइड के लिए जानी जाती हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी।
और पढ़ें: भारत में खूब चलती है ये रिक्लाइनिंग सीट वाली ये तीन SUV, जानें इन गाड़ियों के 5 बड़े फायदे
Kawasaki की बाइक्स की कीमत- Kawasaki Bikes price
भारत में कावासाकी मोटरसाइकिल कई तरह के वेरिएंट में आती हैं। कावासाकी निंजा H2R (Kawasaki Ninja H2R) इन सभी में सबसे महंगी है। इस दमदार मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 79.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मॉडल में से एक कावासाकी निंजा 300 है। इस बाइक की कुल कीमत 4,00,669 रुपये है। हाल ही में कावासाकी वल्कन एस को भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस बाइक की कीमत ऑन रोड 8,31,022 रुपये है।
Kawasaki की सबसे महंगी बाइक
निंजा H2R कावासाकी द्वारा बनाई गई सबसे महंगी बाइक है। इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, 998 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। 14,000 rpm पर यह इंजन 310 हॉर्सपावर और 12,500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 20 km/l है। यह बाइक भारत में विशेष रूप से मिरर-कोटेड मैटे स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। इस बाइक की शुरुआती कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का एक बड़ा चयन उपलब्ध है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1,79,351 रुपये है। क्लासिक 350 की कीमत सड़क पर 2,37,065 रुपये है। बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 2,06,068 रुपये है। हिमालयन 450 की कीमत सड़क पर 3,41,157 रुपये है। गुरिल्ला 450 की कीमत 2,90,081 रुपये से शुरू होती है।
Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक
सुपर मेट्योर 650 रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी मोटरसाइकिल है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3,63,900 रुपये से शुरू होती है। बाजार में इस बाइक के लिए सात अलग-अलग रंग विकल्प उपलब्ध हैं। इस बाइक का इंजन पैरेलल ट्विन 648 सीसी है। यह इंजन 52.3 एनएम का टॉर्क और 47 पीएस की पावर देता है।
कावासाकी एलिमिनेटर 400 और इंटरसेप्टर 650 में कौन बेहतर? Kawasaki Eliminator 400 vs Royal Enfield Interceptor 650
कावासाकी एलिमिनेटर 400 की सीटें लंबी हैं। दूसरी बाइक्स की तुलना में इसका ग्राउंड क्लीयरेंस कम है। आगे की तरफ क्रोम फिनिश वाला बड़ा फ्यूल टैंक है। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में एक अत्याधुनिक फीचर है: आगे की तरफ एक एलईडी लाइट। इसमें क्रोम ऐडऑन कम हैं। इसके अलावा, इस बाइक में आगे की तरफ एक बड़ी गोलाकार हेडलाइट है। अपनी पसंद के हिसाब से आप इन दोनों में से कोई भी बाइक खरीद सकते हैं।