JLR Record Sales: लग्जरी कार निर्माता Jaguar Land Rover (JLR) India ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने इस फिस्कल में कुल 6,183 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। वहीं डीलरों को की गई गाड़ियों की डिलीवरी (wholesale dispatch) भी 39 प्रतिशत बढ़कर 6,266 यूनिट्स तक पहुंच गई।
चौथी तिमाही में भी नया रिकॉर्ड- JLR Record Sales
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही (Q4) में भी रिटेल और होलसेल दोनों स्तरों पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ है। इस तिमाही में 1,793 यूनिट्स की रिटेल सेल हुई, जबकि 1,710 यूनिट्स का डिस्पैच हुआ। यह आंकड़े क्रमशः 110% और 118% की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाते हैं, जो भारत में लग्जरी वाहन बाजार में कंपनी की मजबूत पकड़ का संकेत है।
‼️ Milestone Alert ‼️
📣 JLR India has reported its highest-ever annual sales in its 17-year operations in the country.
✅ JLR saw a record 6,183 retail sales in FY25, representing 40% year-on-year growth.
✅ JLR wholesale volumes reached 6,266 units, up 39% year-on-year… pic.twitter.com/BpiBmTGoyX
— Xroaders (@Xroaders_001) April 10, 2025
Defender बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
FY25 में Land Rover Defender कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। इस मॉडल ने 90% की वृद्धि दर्ज की। इसके बाद भारत में ही बनी Range Rover और Range Rover Sport ने क्रमशः 72% और 42% की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अम्बा ने इस उपलब्धि को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी ग्रोथ लग्जरी कार इंडस्ट्री की ग्रोथ से कहीं अधिक रही है। FY25 में हमने करीब 40% की वृद्धि दर्ज की है, जो FY24 की 81% ग्रोथ के बाद एक और बड़ी उपलब्धि है।”
शानदार डिज़ाइन, जबरदस्त टेक्नोलॉजी और कस्टमर एक्सपीरियंस का असर
राजन अम्बा के अनुसार, कंपनी की सफलता का मुख्य कारण उसकी प्रीमियम प्रोडक्ट लाइन-अप, ग्राहकों पर फोकस और रिटेल पार्टनर्स की मजबूत भागीदारी है। उन्होंने कहा, “हमारे स्थानीय तौर पर बनाए जा रहे Range Rover और Range Rover Sport इस ग्रोथ के पीछे प्रमुख ड्राइवर रहे हैं, जबकि Defender अपनी श्रेणी में लगातार लीड कर रही है।”
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की ‘House of Brands’ रणनीति ने प्रीमियम ग्राहकों के बीच जबरदस्त असर डाला है। इसके चलते Range Rover और Defender जैसी SUV अब हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स की पसंदीदा गाड़ियों में शामिल हो चुकी हैं।
FY26 के लिए भी बना रखा है बड़ा लक्ष्य
JLR इंडिया अब इसी रफ्तार को वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में भी जारी रखने की तैयारी में है। कंपनी कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के साथ-साथ और भी क्यूरेटेड प्रोडक्ट ऑफरिंग्स लाने पर फोकस कर रही है।
राजन अम्बा ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम और यूके स्थित ग्लोबल टीम के सहयोग से आने वाले सालों में भी कंपनी इस मजबूती को बनाए रखेगी।