Honda Elevate Gets CNG: होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब, कंपनी के दो प्रमुख मॉडल्स – होंडा एलीवेट (Honda Elevate) और होंडा अमेज़ (Honda Amaze) को CNG पावरट्रेन के साथ आधिकारिक रूप से उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, यह CNG किट्स डीलरशिप स्तर पर फिट की जाएंगी और इन्हें रेट्रोफिट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इन CNG किट्स को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है, और इनकी बुकिंग केवल अधिकृत डीलरशिप से ही की जा सकती है। ग्राहकों को इन CNG वेरिएंट्स की बुकिंग करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
CNG वेरिएंट्स में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं- Honda Elevate Gets CNG
होंडा ने एलीवेट और अमेज़ के CNG वेरिएंट्स में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए हैं। CNG सिलेंडर कार के बूट में रखा जाएगा, जिसके कारण बूट स्पेस में थोड़ी कमी आएगी। इंटीरियर्स में केवल एक छोटा सा बदलाव किया गया है, जो कि एक बटन होगा, जिसके माध्यम से ग्राहक CNG और पेट्रोल के बीच ईंधन बदल सकेंगे।
होंडा कार्स इंडिया द्वारा विशेष ऑफर्स
होंडा इस समय अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है। होंडा सिटी पर ₹63,300 तक का लाभ मिल रहा है, जबकि सिटी हाइब्रिड पर कुल ₹65,000 तक का लाभ मिल सकता है। इन ऑफर्स में सिटी के सभी वेरिएंट्स शामिल हैं।
होंडा एलीवेट पर ₹56,100 तक के लाभ दिए जा रहे हैं, और एलीवेट ZX वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ₹76,100 तक के फायदे मिल रहे हैं। वहीं, एलीवेट एपीएक्स एडिशन को ₹56,100 का लाभ और ₹35,000 के ऐक्सेसरीज़ मिल रहे हैं।
होंडा अमेज़ की दूसरी पीढ़ी पर ₹57,200 तक की कीमत में कटौती दी जा रही है, जबकि S CNG वेरिएंट पर ₹77,200 की छूट उपलब्ध है। हालांकि, यह ऑफर कंपनी के ताज़ा लॉन्च किए गए तीसरी पीढ़ी के अमेज़ पर लागू नहीं है। इस महीने कंपनी ने सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹1,111 प्रति लाख की EMI की सुविधा भी दी है।
होंडा के निर्यात में भारी वृद्धि
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 को 1,26,151 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ समाप्त किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1,24,173 यूनिट्स के मुकाबले मामूली वृद्धि दर्शाता है। इस वृद्धि का आंकड़ा मात्र 1.59 प्रतिशत है। घरेलू बिक्री 65,925 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात में भारी वृद्धि देखी गई और यह आंकड़ा 60,226 यूनिट्स तक पहुंच गया, जो कि एक रिकॉर्ड है। यह निर्यात पिछले साल की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक था।
मार्च 2025 में HCIL ने घरेलू बिक्री में 7,228 यूनिट्स और निर्यात में 4,656 यूनिट्स की उपलब्धि प्राप्त की। मार्च 2024 में घरेलू बिक्री 7,071 यूनिट्स और निर्यात 6,860 यूनिट्स था, जिससे यह स्पष्ट है कि मार्च में कुल बिक्री में 14.7 प्रतिशत की कमी आई है।
और पढ़ें: OnePlus 13T Launch: स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और फीचर्स का खुलासा, जानें क्या मिलेगा नया