Hero VIDA V2 Electric Scooters: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड VIDA के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी ने VIDA V1 सीरीज के साथ अपनी सफलता के झंडे गाड़े थे और अब VIDA V2 सीरीज के साथ उन्होंने 1 लाख रुपये से कम कीमत पर मास सेगमेंट में प्रवेश किया है।
और पढ़ें: MG Cyberster EV जनवरी 2025 में भारत में होगी लॉन्च, देशभर में खुलेंगे एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम
हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य इस नई सीरीज के साथ न केवल ओला इलेक्ट्रिक, बल्कि टीवीएस-बजाज और अन्य कंपनियों के मुकाबले अपनी स्थिति मजबूत करना है। इसके लिए कंपनी ने देश भर में 3100 से अधिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 500 से अधिक सर्विस सेंटर स्थापित किए हैं।
कीमत और वेरिएंट- Hero VIDA V2 Electric Scooters
हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 सीरीज को तीन वेरिएंट में पेश किया है। सबसे किफायती वेरिएंट VIDA V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये है। इसके बाद VIDA V2 Plus वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये और टॉप वेरिएंट VIDA V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये है। इसके अलावा इस स्कूटर को दो आकर्षक कलर ऑप्शन- मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध कराया गया है।
लुक और फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प का VIDA V2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने बोल्ड और आकर्षक डिजाइन के लिए पहचाना जाएगा (Hero Vida Electric Scooter features)। इसके साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे बाजार में उपलब्ध दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाते हैं। VIDA V2 स्कूटर में कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कस्टम राइडिंग मोड्स और बेहतरीन हैंडलिंग के लिए ट्यून्ड सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर में राइडिंग के लिए एक आदर्श विकल्प बन सकता है।
बैटरी पावर और रेंज- Hero Vida battery-power and range
हीरो मोटोकॉर्प ने एडवांस्ड रिमूवेबल बैटरी तकनीक के साथ VIDA V2 सीरीज स्कूटर पेश किए हैं। V2 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है, जबकि V2 Plus में 3.44 kWh की बैटरी और V2 Lite में 2.2 kWh की बैटरी है। इन स्कूटर में 6 kW की अधिकतम पावर और 25 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क मिलता है, जो एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर द्वारा संचालित होता है। VIDA V2 स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, जो इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त बनाता है।
स्पीड और चार्जिंग
हीरो Vida V2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी पैक को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसे 6 घंटे से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। VIDA V2 स्कूटर में इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम जैसे 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो ड्राइवर को अलग-अलग राइडिंग एक्सपीरियंस का विकल्प देते हैं।
कुछ अहम बातें:
हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 सीरीज के सभी स्कूटर्स को 5 साल या 50,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी के साथ पेश किया है, जबकि बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। ग्राहकों को 500 से ज्यादा सर्विस टचपॉइंट्स के व्यापक नेटवर्क का लाभ मिलता है, जहां से वे अपने स्कूटर की सर्विसिंग और मेंटेनेंस के लिए आसानी से मदद ले सकते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, “VIDA V2 सीरीज के साथ हम भारतीय बाजार में एक नई क्रांति लेकर आए हैं। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन और पर्यावरण के अनुकूल राइडिंग एक्सपीरियंस देना है।”
और पढ़ें: Skoda Kylaq: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कीमत