Ducati DesertX Discovery Launch: प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने अपनी एडवेंचर बाइक डेजर्टएक्स का नया डिस्कवरी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्टैंडर्ड मॉडल का अपडेटेड वर्जन है, जिसे स्टैंडर्ड और रैली वेरिएंट के बीच रखा गया है। इस एडवेंचर बाइक को पहले से ज्यादा सुरक्षित और एडवांस्ड बनाया गया है। नई बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
और पढ़ें: 2025 Kia Carens Facelift: जल्द लॉन्च होगी नई कार, जानिए क्या होंगे बदलाव
शक्तिशाली इंजन और कीमत– Ducati DesertX Discovery Launch
डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी में 937cc लिक्विड-कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 110hp की पावर और 6500rpm पर 92Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन की तुलना मारुति सुजुकी ऑल्टो और रेनो क्विड के इंजन से भी अधिक शक्तिशाली है।
डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की एक्स-शोरूम कीमत 21.78 लाख रुपये रखी गई है। यह स्टैंडर्ड मॉडल से 3.45 लाख रुपये महंगी और टॉप रैली वेरिएंट से 1.92 लाख रुपये सस्ती है। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900, BMW F 900 GS और KTM 890 एडवेंचर R से है।
डुकाटी डेजर्टएक्स की कीमतें (वेरिएंट वाइज)
वेरिएंट | कीमत (रुपए) |
स्टैंडर्ड | ₹18,33,200 |
डिस्कवरी (नया) | ₹21,78,200 |
रैली | ₹23,70,800 |
डिजाइन और नई खूबियां
नई डेजर्टएक्स डिस्कवरी, स्टैंडर्ड मॉडल के समान डिजाइन में आती है। इसमें रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। बाइक में लंबी टूरिंग विंडस्क्रीन दी गई है, जो सवार को हवा के झोंकों से बचाती है।
बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के रूप में हीटेड ग्रिप्स, बड़ी टूरिंग विंडस्क्रीन, एल्यूमीनियम पैनियर्स और सेंटर स्टैंड दिया गया है। इसके अलावा इंजन और बॉडीवर्क की सुरक्षा के लिए बुल बार, रेडिएटर ग्रिल, इंजन गार्ड और बैश प्लेट की सुविधा दी गई है।
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
डेजर्टएक्स डिस्कवरी एडवेंचर बाइक 5 साल के टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सब्सक्रिप्शन के साथ आती है, जिसे डुकाटी लिंक स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिए रिन्यू कराया जा सकता है।
बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन 210 किलोग्राम है। सीट की ऊंचाई 875mm है, जिसे एक्स्ट्रा एसेसरीज के साथ 890mm तक बढ़ाया और 845mm तक घटाया जा सकता है।
परफॉर्मेंस और सस्पेंशन
डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी को 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से लैस किया गया है। इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक में छह राइड मोड- टूरिंग, स्पोर्ट, वेट, अर्बन, एंड्यूरो और रैली दिए गए हैं। इसमें थ्री-लेवल कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम
डेजर्टएक्स डिस्कवरी में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में KYB इनवर्टेड फोर्क और रियर में KYB मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, दोनों पूरी तरह एडजस्टेबल हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ 320mm डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 265mm डिस्क ब्रेक है, जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है। बाइक में 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर क्रॉस-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिनमें पिरेली स्कॉर्पियन रैली STR ट्यूबलेस टायर लगे हैं।
डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी भारतीय एडवेंचर बाइक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाओं और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, हाई-टेक फीचर्स और प्रीमियम डिज़ाइन इसे अन्य एडवेंचर बाइक्स के मुकाबले एक शानदार विकल्प बनाते हैं।
और पढ़ें: Toyota Land Cruiser 300 launch: टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की बुकिंग शुरू, लग्जरी और पावर का जबरदस्त मेल