साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई इस वक्त काफी विवादों में घिरे है। ट्विटर में हुंडई कंपनी के खिलाफ #BoycottHyundai ट्रेंड हो रहा है। भारत के लोग हुंडई की एक हरकत को लेकर कंपनी पर बुरी तरह से भड़क उठे हैं, जिसके बाद से ही इसे बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। क्या है ये पूरा विवाद? क्यों लोगों का गुस्सा हुंडई कंपनी पर फूट रहा है? और हुंडई की तरफ से माफी मांगने के बाद क्यों इस पर विवाद थम नहीं रहा? आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में…
कश्मीर को लेकर किए गए इस ट्वीट पर विवाद
दरअसल, ये पूरा विवाद हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को लेकर शुरू हुआ। हुंडई पाकिस्तान के अकाउंट से कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया गया। हुंडई पाकिस्तान ने ‘कश्मीर की आजादी’ को लेकर पोस्ट किया।
5 फरवरी को किए गए एक पोस्ट में लिखा गया- ‘चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वa आजादी के लिए संघर्ष करते रहें।’ इस पोस्ट के साथ हुंडई पाकिस्तान ने #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay जैसे हैशटैग भी यूज किया।
लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर हुंडई पाकिस्तान का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो रहा, जिसके बाद भारतीय लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा। लोगों ने इस पोस्ट की कड़ी आलोचना करते हुए हुंडई कंपनी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ लोग ये भी कहने लगे कि वो अब हुंडई कंपनी के वाहन ना खरीदें। बड़ी संख्या में लोग हुंडई कंपनी के प्रोडेक्ट का बहिष्कार करने की मांग करते नजर आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सच में हुंडई का ये कृत्य आपत्तिजनक है। अपने सामान को बेचने के लिए, कार को बेचने के लिए जिस तरह से वो भारत के अभिभाजित अंग कश्मीर को लेकर चित्रांकन किया है वो चिंतनीय है।
भारतीय सेना के रिटायर्ड जनरल ऑफिसर केजेएस ढिल्लन भी हुंडई की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमने बहादुर सिपाहियों और निर्दोष निहत्थे नागरिकों का बलिदान दिया है। उनका बलिदान हम भारतीयों के लिए ज्यादा मूल्यवान है। खटारा को ना कहें, भारतीय बनें भारतीय खरीदें। #बॉयकॉटहुंडई, जय हिन्द।’
कंपनी ने सफाई तो दी, लेकिन…
विवाद के तूल पकड़ने के बाद हुंडई कंपनी की तरफ से इस पर सफाई देते हुए एक स्टेटमेंट भी रिलीज किया गया। लेकिन इस पर विवाद थमने की बजाए और बढ़ गया और लोगों का गुस्सा भी ज्यादा बढ़ गया। दरअसल, हुंडई ने एक बयान में कहा कि वायरल पोस्ट से उनका कोई लेना-देना नहीं और ऐसी पोस्ट से उन्हें ना जोड़ा जाएं। कंपनी ने कहा कि पिछले 25 सालों से भारत में वो अपना कारोबार कर रही है और राष्ट्रीयता की भावना का दिल से सम्मान करती है। हुंइई ने कहा कि कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है। हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे।
इस दौरान हुंइई ने भारत को अपना दूसरा घर भी बताया और कहा कि संवेदनशील संचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं।
कंपनी के इस बयान के बाद लोग इस पर भी भड़क रहे हैं और कंपनी के खिलाफ लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, लोगों का कहना है कि अपने बयान में कंपनी ने भारत विरोधी ट्वीट पर सफाई तो दी , लेकिन इस दौरान कहीं भी हुंडई पाकिस्तान नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र नहीं किया, जिस पर विवाद हुआ और ना ही इसको लेकर कई माफी मांगी।
Kia की ट्वीट पर भी बवाल
वैसे सिर्फ हुंडई ही नहीं कार निर्माता कंपनी Kia भी इस विवाद का शिकार हो गईं। #BoycottKia भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, ट्विटर यूजर्स Kia Motors Crossroads – Hyderabad का एक ट्वीट शेयर कर रहे है, जिसमें लिखा है कि हम कश्मीर की आजादी के लिए एकजुट #KashmirDay #5Feb। इस ट्वीट में #KiaPakistan #KiaCrossroads हैशटेग का भी इस्तेमाल किया गया। जिसको लेकर Kia भी कंट्रोवर्सी में घिर गया। लोग इन कंपनियों को बायकॉट तक देसी ब्रांड्स जैसे महिंद्रा और टाटा की गाड़ियां खरीदने की सलाह दे रही हैं।
भारत में दूसरी बड़ी कार कंपनी हैं हुंडई
हुंडई साउथ कोरिया की कंपनी है। भारत में इस कंपनी की एंट्री 25 साल पहले यानी साल 1996 में हुई थीं। हुंडई भारत में Hyundai Motor India Limited के जरिए कारोबार करती है। हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में फिलहाल 10 कारें हैं। चेन्नई के पास कंपनी का अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। भारत में फिलहाल हुंडई के 522 डीलर और 1298 सर्विस पॉइंट्स हैं। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई की हिस्सेदारी 16.4 प्रतिशत है। 2021 में भारत में डॉमेस्टिक सेल्स 19.2 फीसदी बढ़कर 505,033 यूनिट रही थी। ये भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। हुंडई का भारत में टर्नओवर 6 अरब डॉलर के करीब है।