New Jawa 42 FJ: जावा ने 1.99 लाख रुपये में लॉन्च की नई बाइक, 942 रुपये में करें बुक

Jawa 42 FJ Specifications
source: google

Jawa 42 FJ Specifications – क्लासिक लेजेंड्स ने पिछले महीने ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Jawa 42 के बारे में अपडेट दिया था, लेकिन अब यह बाइक बाजार में लॉन्च हो गई है। इस बाइक का नाम Jawa 42 FJ है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा इसमें अच्छे कलर ऑप्शन, नया 350cc इंजन, सेगमेंट फर्स्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस समेत कई खास फीचर्स हैं।

यहां तक ​​कि यह बाइक रेगुलर Jawa 42 से करीब 26,000 रुपये महंगी है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से महज 942 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस बाइक की टेस्ट राइड भी इसी हफ्ते Jawa के शोरूम में शुरू हो जाएगी और फिर ग्राहक अगले महीने 2 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी पा सकेंगे।

और पढ़ें: Tata Curvv Launched: क्रेटा को टक्कर देने बाजार में आई टाटा कर्व, 10 लाख रुपये में लॉन्च 

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जावा येजदी मोटरसाइकिल कंपनी के जावा ब्रांड की नई बाइक 42 FJ लॉन्च की है। यह 42 और 42 बॉबर के बाद जावा 42 सीरीज में एक नया एडिशन है। इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 के साथ-साथ होंडा हाईनेस सीबी 350 जैसी बाइक्स से होगा।

नई जावा 42 FJ की पावर

जावा 42 परिवार के सबसे नए सदस्य जावा 42 FJ में लगा नया, अत्याधुनिक 350 अल्फा 2 इंजन 29.2 PS की अधिकतम शक्ति और 29.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक पर 6-स्पीड ट्रांसमिशन में A&S क्लच तकनीक है। इस नियो क्लासिक मोटरसाइकिल के निर्माण में इस्तेमाल किया गया ट्विन क्रैडल फ्रेम बेहतरीन हैंडलिंग की गारंटी देता है। इसके अलावा, इसमें बेहतर नियंत्रण और स्थिरता के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस है। इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 178 मिमी है।

Jawa 42 FJ Specifications & Features

नई जावा 42 FJ की उपस्थिति, विशेषताओं और डिजाइन की बात करें तो इसमें पांच अलग-अलग रंग विकल्प और ब्रश्ड एल्युमिनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग दी गई है, जो नियो क्लासिक मोटरसाइकिल क्लास में पहली बार दी गई है। इसमें एल्युमिनियम स्टिचिंग के साथ चौड़ी और सपाट सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एल्युमिनियम हेडलैंप फोल्डर और ग्रैब हैंडल, एल्युमिनियम फुटपेग, सभी LED लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग आउटलेट और क्लास-लीडिंग ब्रेक के अलावा कई अन्य विशेषताएं भी हैं।

इसका मुकाबला इन बाइकों से होगा

भारतीय बाजार में नई Jawa 42 FJ मुख्य रूप से 350cc सेगमेंट की बाइक्स को टक्कर देगी। इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350 मॉडल से होगा। आपको बता दें कि कल Royal Enfield ने नई Classic 350 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है।

और पढ़ें: भारतीय सड़कों पर जल्द ही दौड़ती नजर आएगी New Maruti Dzire, कार को मिलेंगे कई बेहतरीन अपडेट, लॉन्च का बेसब्री से इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here