अगले महीने भारतीय बाजार में 3 शानदार गाड़ियां हो रही लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Know the top 6 best selling cars in India
source: Google

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कार कंपनियों ने भी कमर कस ली है। अगले महीने 3 ऐसी शानदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं जिनका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। जहां एक तरफ टाटा मोटर्स अपनी पहली एसयूवी कूप कर्व है, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी 5 डोर थार मॉडल को थार रॉक्स के तौर पर पेश करने जा रही है। इसके बाद सिट्रोन भी अपनी एसयूवी कूप बेसाल्ट लेकर आ रही है। इसी महीने की 8 तारीख को मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EQA लॉन्च की। इसके अलावा इस महीने और भी कई कारें लॉन्च हुई हैं जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

और पढ़ें: Mild Hybrid Vs Strong Hybrid Cars Vs Plug-in Hybrid इन तीनों में कौन सी कार है बेहतर, जानें तीनों में क्या है अंतर

टाटा कर्व (Tata Curve)

टाटा मोटर्स 7 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी कूप टाटा कर्व लॉन्च करने जा रही है, जो कंपनी की सबसे स्टाइलिश पेशकश होने वाली है। टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरियंट सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है और फिर आने वाले समय में इसका आईसी इंजन, यानी पेट्रोल और डीजल वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा। दमदार लुक, आधुनिक फीचर्स, टॉप क्लास सेफ्टी से लैस टाटा कर्व मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Tata Curve
Source: Google

महिंद्रा थार रोक्स (Mahindra Thar Rox)

15 अगस्त को महिंद्रा एंड महिंद्रा देश और दुनिया भर में अपनी पांच दरवाजों वाली थार को पेश करेगी, जिसे थार रॉक्स के नाम से जाना जाता है। तीन दरवाजों वाले वेरिएंट के मुकाबले बेहतर लुक, कई नई सुविधाओं और दमदार इंजन के साथ-साथ कई अन्य खूबियों की वजह से महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय एसयूवी बाजार में हलचल मचाने की क्षमता रखती है।

Mahindra Thar Rox
Source: Google

सिट्रोएन बसाल्ट (Citroen Bsalt)

फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रोन 2 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया उत्पाद बेसाल्ट लॉन्च करेगी। सिट्रोन बेसाल्ट एक बेहद आकर्षक डिजाइन वाली एसयूवी कूप है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। सिट्रोन बेसाल्ट में शानदार केबिन और फीचर्स होंगे।

Citroen Bsalt
source: google

कौन-कौन सी नई कारें इस महीने लॉन्च हुई?

मर्सिडीज़-बेंज 8 जुलाई को अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी EQA पेश की। यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है: 66.5 kWh और 70.5 kWh। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होगी। BMW 24 जुलाई को भारतीय बाज़ार में 5 सीरीज़ लॉन्ग व्हील बेस वैरिएंट के साथ-साथ नई मिनी कूपर और मिनी कूपर कंट्रीमैन EV पेश करने की योजना बना रही है। इन सबके बीच, निसान इंडिया इस जुलाई में नई फुल-साइज़ SUV X-Trail पेश करने की योजना बना रही है। निसान X-Trail दिखने और स्टाइल के साथ-साथ पावर और फीचर्स के मामले में भी शानदार होगी।

और पढ़ें: Monsoon Bike Riding Tips: बरसात के दिनों में ऐसे रखें अपनी बाइक का ख्याल, इस तरह रखें सुरक्षित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here