अगर आप भी मेहंदी रचने का शौक रखती हैं और इस करवा चौथ आपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं और आपको अच्छे डिजाइन नहीं मिल पा रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन के बारे बताएँगे जिन्हें आप घर बैठकर खुद भी लगा सकती हैं. ये इतने सिंपल और बेहतरीन डिजाईन है कि हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा.
करवा चौथ पर मेहंदी क्यों लगाई जाती है?
भारत में पति की लम्बी उम्र के लिए रखें जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जायेगा. इस व्रत को रखने के लिए सुहागिनों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता हैं. इस व्रत में महिलाओं के 16 श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. जिसमें से एक हाथों में मेहंदी लगाना भी शामिल है. करवाचौथ में मेंहदी लगाना शुभ माना जाता हैं. महिलाएं अपने पति के नाम कि मेहंदी अपने हाथों पर सजाती. ऐसी मान्यता है कि जिसकी मेहंदी जितनी चटख हो उसके पति से प्यार उतना ही बढ़ता है. लेकिन महिलाएं अक्सर कंफ्यूज हो जाती है कि कौन-सी डिजाईन की मेहंदी लगाये. तो चलिए हम आपको कुछ सुन्दर और सरल मेहंदी डिजाईन के बारे में बताते हैं.
फुल हैन्ड मेहंदी (Full Hand Mehndi)
अगर आप भी करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का सोच रही है तो आप फुल हैण्ड मेहंदी लगवा सकती है. यह एक अच्छा आप्शन हो सकता हैं.
also read: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को दें ये खास तोहफे.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (floral design design)
ये मेहंदी डिजाइन बहुत आसान है. फ्लोरल स्टाइल की मेहंदी प्रकृति और फूल-पत्तियों के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती है. ये डिजाईन कम समय में लग जाती हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Arabic Mehndi Design)
अरेबिक स्टाइल की मेहंदी इस समय बहुत ट्रेंड में है, इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन हाथों में बेल की तरह लगती है और हाथो को पूरा कवर नहीं करती हैं, लेकिन इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है.
फ्रंट हैंड मेहंदी (Front Hand Mehndi)
अगर आप हल्का और आसान मेहंदी डिजाइन खोज रही हैं, तो यहां दी गई मेहंदी डिजाइन आप अपने हाथों में लगा सकती हैं. जो लगाने में आसान है, और देखने पर सुंदर भी लगते हैं.
शेडेड मेहंदी डिजाइन (Shaded Mehndi Design)
शेडेड मेहंदी डिजाइन ये सबसे सरल मेहंदी डिजाइन हैं. शेडेड मेहंदी देखने में भी हैवी लगती है और फटाफट लग जाती है. फ्रंट और बैक में आप यहां दिए गए मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
also read: इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत .